पूर्णिया : बिहार के पूर्णिया में एक प्रसूता की मौत हो गई. मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया कि डॉक्टर की जगह कंपाउंडर ने ऑपरेशन किया. जिससे उसकी कोई नस कट जाने से ब्लीडिंग शुरू हो गई. कुछ देर बाद प्रसूता की मौत हो गई. बता दें कि महिला ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया. दोनों बच्चों को भी शीशे में रखा गया है. ये वाकया सहायक थाना क्षेत्र के लाइन बाजार स्थित एक नर्सिंग होम का है.
ये भी पढ़ें- Gaya News : पहले दूल्हे का कत्ल, फिर शादी कराने वाले का मर्डर, 6 दिन में काम तमाम
लापरवाही के चलते प्रसूता की मौत : परिजनों ने बताया कि निजी नर्सिंग होम की डॉक्टर सीमा भारती को दिखाकर घर लौटे थे. लेकिन फिर से प्रसव पीड़ा उठने से वे लोग उसी नर्सिंग होम में लेकर पहुंचे. लेकिन तब नर्सिंग होम में सीम भारती नहीं थीं. कंपाउंडर ने डॉक्टर से संपर्क किया लेकिन वो बिना डॉक्टर के ऑपरेशन शुरू कर दिया. किसी गलती की वजह से प्रसूता की कोई नस अंदर से कट गई. जब खून नहीं रुका तो अस्पताल से कंपाउंडर फरार हो गया. प्रसूता के मौत की खबर सुनकर नर्सिंग होम में बवाल शुरू हो गया.
"मेरी पतोहू को गलत ऑपरेशन करके मार दिया. डॉक्टर ने ऑपरेशन नहीं किया बल्कि कंपाउंडर ने ऑपरेशन किया. उसका कहीं कोई नस कट गया. खून रुका ही नहीं और उसकी मौत हो गई. हम लोग इसलिए सड़क जाम किए हुए हैं"-मृतक के परिजन
'वीडियो कॉल से ऑपरेशन' : इधर इस मामले में जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने पहुंचकर आरोपी डॉक्टर और संबंधित नर्सिंग होम को बंद करने की मांग की. उन्होंने कहा कि डॉक्टर ने कंपाउंडर से वीडियो कॉल पर ये ऑपरेशन करवाया जिससे प्रसूता की मौत हो गई. उन्होंने कहा कि सीएस से अपील किया है कि वो इसतरह के अस्पतालों को अविलंब बंद करें. उनकी अपील है कि ऐसे जितने भी नर्सिंग होम संचालित हैं उनपर कार्रवाई होनी चाहिए.
"प्रसूता का ऑपरेशन वीडियो कॉल पर हो रहा था. इसी दौरान ये मामला हो गया. मैं मांग करता हूं कि इस तरह के पूरे बिहार से नर्सिंग होम बंद होने चाहिए. मैने सीएस से कह दिया है कि संबंधित नर्सिंग होम पर कार्रवाई की जाए"-पप्पू यादव, जाप सुप्रीमो
मौत के बाद NH किया जाम : मृतक के परिजनों ने NH-31 के बाहर प्रदर्शन किया. इससे गाड़ियों का लंबा जाम लग गया. मृत प्रसूता का नाम मालती देवी था. मालती देवी ने दो जुड़वा बच्चों को जन्म दिया लेकिन कुछ देर बाद ही मालती देवी की मौत हो गई. हाइवे पर हंगामे की जानकारी पुलिस प्रशासन को दी गई. सहायक थाना समेत तीन थाने की पुलिस मौके पर पहुंची तो मामला संज्ञान में आया. पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे लोगों से हाईवे से हटने की अपील की. IMA के डॉक्टर सुधांशु कुमार भी मौके पर पहुंच गए. उन्होंने कहा कि जांच की जाएगी जो भी दोषी होगा उसपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
'घटना दुर्भाग्यपूर्ण-IMA': मालती देवी की शादी तीन साल पहले हुई थी. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के डॉक्टर सुधांशु कुमार ने मौके पर पहुंचकर कहा कि ये घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. इसकी जांच की जाएगी कि ऐसा क्यों हुआ. हमने सभी की बातों को सुना है. जांच के बाद जो भी दोषी होगा उनपर एक्शन होगा.