दिल्ली

delhi

Rajasthan: सीआईडी क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई, कार से 9 करोड़ की स्मैक जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Jul 7, 2023, 3:38 PM IST

राजस्थान पुलिस की सीआईडी क्राइम ब्रांच ने बारां में शुक्रवार को (seized smack worth Rs 9 crore from a car) कार्रवाई करते हुए एक कार से 9 करोड़ रुपए की स्मैक जब्त की है. साथ ही दो तस्कर को गिरफ्तार किया है.

Rajasthan Police CID Crime Branch, CID Crime Branch team seized smack
सीआईडी क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई.

जयपुर.नशे के सौदागरों के खिलाफ शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस मुख्यालय की सीआईडी क्राइम ब्रांच ने कार सवार दो तस्करों को गिरफ्तार करके 3 किलो 600 ग्राम स्मैक जब्त की है. जब्त स्मैक की अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 9 करोड़ रुपए कीमत है. पुलिस पूछताछ में बदमाशों ने नशे की खेप पूर्व सरपंच के लिए उत्तर प्रदेश से लाने की बात कही है.

एडीजी (क्राइम) दिनेश एमएन ने बताया कि नशे की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सीआईडी सीबी की टीम संदिग्ध तस्करों को चिह्नित करते हुए उन पर नजर रख रही है. तस्करी के बारे में मुखबिर से मिली सूचना पर एएसपी संजीव भटनागर व नरोत्तम वर्मा के सुपरविजन में एक विशेष टीम गुरुवार को बारां जिले में भेजी गई थी. इस टीम ने बारां पुलिस के सहयोग से शुक्रवार को नेशनल हाईवे 27 स्थित फतेहपुर टोल पर नाकाबंदी की.

पढ़ेंः चित्तौड़गढ़ पुलिस ने कंटेनर से जब्त किया 25 लाख रुपए का डोडा चूरा, दो आरोपी गिरफ्तार

कार साइड में खड़ी कर पुलिस के निकलने का कर रहे थे इंतजारः एडीजी क्राइम ने बताया कि नाकाबंदी स्थल से कुछ दूर पहले हाईवे के किनारे खड़ी झारखंड नंबर की कार को डिटेन किया गया. कार में दो युवक पुलिस की गाड़ी के निकलने का इंतजार कर रहे थे. पूछताछ में चालक ने अपना नाम भवानी मंडी निवासी इकबाल खान (35) बताया. उसके साथ मध्यप्रदेश के मंदसौर निवासी भरत कुमार नागर बैठा था. दोनों ने पूछताछ में बताया कि आगे नाकाबंदी में पुलिस गाड़ी और जाप्ता देखकर वे डर गए थे और पुलिस की गाड़ी के निकलने का इंतजार कर रहे थे. दोनों के पास 10 हजार रुपए नकद और दो मोबाइल मिले.

टायरों के बीच बनाई जगह में छिपाई स्मैकःकार सवार दोनों युवकों की घबराहट देखकर टीम को शक हुआ. कार की गहनता से तलाशी में चालक साइड के दोनों गेट के नीचे पिछले वाले टायर के आगे पैनल कटा हुआ नजर आया. टायर खोलकर पैनल के अंदर चेक करने पर खाकी टेप से लिपटे दो पैकेट मिले. पहले पैकेट में 1 किलो 820 ग्राम और दूसरे पैकेट में 1 किलो 800 ग्राम यानि कुल 3 किलो 600 ग्राम स्मैक मिली.

पढ़ेंः पुलिस ने एक गाड़ी से जब्त किया 25 लाख रुपए का डोडा चूरा, आरोपी फरार

लखनऊ से पाउखेड़ी ले जा रहे थे खेपःपुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में दोनों तस्करों ने बताया कि वे उत्तर प्रदेश के लखनऊ से स्मैक खरीदकर पाउखेड़ी ग्राम पंचायत चतलाव निवासी भगवान नागर के लिए स्मैक की खेप ले जा रहे थे. भगवान नागर ग्राम पंचायत का सरपंच रह चुका है. बारां के सदर थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है. इस कार्रवाई में सीआईडी क्राइम ब्रांच उप निरीक्षक सुभाष सिंह तंवर, सहायक उप निरीक्षक शैलेंद्र शर्मा, हेड कांस्टेबल महेश सोमरा, रविंद्र सिंह, कांस्टेबल नरेश कुमार तथा बारां सदर थानाधिकारी राजेश कुमार खटाना शामिल थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details