दिल्ली

delhi

Bihar News: वैशाली के एक्सिस बैंक में लूट, दिनदहाड़े एक करोड़ से अधिक की रकम लूटकर अपराधी फरार

By

Published : Aug 1, 2023, 2:36 PM IST

Updated : Aug 1, 2023, 6:58 PM IST

बिहार के वैशाली में एक्सिस बैंक से एक करोड़ से ज्यादा की लूट हुई है. वारदात हाजीपुर के लालगंज थाना क्षेत्र के तीनपुलवा चौक की है. बताया जाता है कि दो बाइक सवार बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है. पढ़ें पूरी खबर..

वैशाली में एक्सिस बैंक में लूट
वैशाली में एक्सिस बैंक में लूट

वैशाली में एक्सिस बैंक में लूट

वैशाली:बिहार के वैशाली जिले में एक बार फिर बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया गया है. मंगलवार सुबह हथियार के बल पर लुटेरों ने एक्सिस बैंक से एक करोड़ से ज्यादा की रकम लूट ली और फरार हो गए. घटना वैशाली जिले के लालगंज थाना के तीनपुलवा चौक की है. वारदात के बाद कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची. सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. दिनदहाड़े बैंक लूट की घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है.

ये भी पढें- वैशाली : हथियारबंद अपराधियों ने बैंक कर्मियों को बंधक बनाकर लूटे 8 लाख

एक्सिस बैंक से एक करोड़ से ज्यादा की लूट: बताया जाता है कि तीनपुलवा चौक स्थित एक्सिस बैंक में मंगलवार सुबह दो बाइक पर आए पांच हथियारबंद बदमाश ग्राहक बनकर अंदर घुस गए. इसके बाद घटना को अंजाम देकर फरार हो गए. बताया जाता है कि बदमाशों ने एक करोड़ से ज्यादा की लूट की. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई.

ETV Bharat GFX

"एक्सिस बैंक के मैनेजमेंट ने बताया कि करीब एक करोड़ रुपए की लूट हुई है. चार अपराधी अंदर में दिख रहे हैं और एक बाहर है. हम लोगों ने जांच शुरू कर दी हैं. उम्मीद करते हैं कि केस डिटेक्ट होगा. बैंक में सिक्योरिटी है बैंक में गार्ड है, लेकिन उसके पास कोई आर्म्स नहीं था. यह एक चुनौती है. इस लूट का जल्द उद्भेदन करेंगे और जो भी अपराधी इसमें शामिल होंगे. उन्हें गिरफ्तार कर कार्रवाई करेंगे." - पंकज कुमार सिंह, आईजी

CCTV की हार्ड डिस्क भी अपने साथ ले गए : बैंक में लूट की खबर देखते ही देखते आग की तरह फैल गई. घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुटने लगी. वहीं पुलिस बैंक के आसपास के दुकानों में लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है. बताया जाता है कि बैंक में घुसते ही अपराधियों ने सीसीटीवी कैमरों को तोड़ दिया. इसके बाद आराम से लूट की वारदात को अंजाम दिया. जाते वक्त बदमाश सीसीटीवी की हार्ड डिस्क भी अपने साथ ले गए.

अपराधियों ने पुलिस को दी चुनौती: एक महिला द्वारा रेकी की बात भी सामने आई है. हालांकि इस विषय में आईजी पंकज कुमार सिंह ने कुछ भी स्पष्ट नहीं कहा. फिलहाल, घटना को लेकर एक बात सबसे ज्यादा चौंकाने वाली है कि लालगंज में बीती रात मोहर्रम के बाद तीजा का आयोजन किया गया था. जिसमें डीएसपी, डीडीसी, एसपी से लेकर जिले के तमाम बड़े पदाधिकारी रात में मौजूद थे. बावजूद बेखौफ बदमाशों ने बैंक लूट की घटना को अंजाम देकर पुलिस प्रशासन को खुली चुनौती दे डाली.

Last Updated :Aug 1, 2023, 6:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details