ETV Bharat / state

वैशाली: बेखौफ अपराधियों ने HDFC कर्मचारी को मारी गोली, बाइक लेकर हुए फरार

author img

By

Published : Jul 7, 2019, 1:22 PM IST

मृतक

एचडीएफसी माइक्रो फाइनेंन्स कंपनी के फील्ड ऑफिसर की विनीत कुमार लालगंज से हाजीपुर लौट रहे थे. तभी कुछ अपराधियों ने उससे लूटपाट करने की कोशिश की और गोली मार दी.

वैशाली: जिले में लूटपाट का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. बेखौफ अपराधियों ने एचडीएफसी बैंक के फील्ड कर्मचारी को कुछ बदमाशों ने गोली मार दी. इस घटना में बैंककर्मी की मौके पर मौत हो गई. वहीं, अपराधी कर्मचारी की बाइक लेकर फरार हो गया.

लूट के फिराक में मारी गोली
दरअसल, एचडीएफसी माइक्रो फाइनेंन्स कंपनी के फील्ड ऑफिसर विनीत कुमार लालगंज से हाजीपुर लौट रहे थे. तभी कुछ अपराधियों ने उनसे लूटपाट करने की कोशिश की. बैंककर्मी ने इसका विरोध किया. इसी क्रम में बदमाशों ने विनीत पर गोली चली दी और उसकी बाइक लेकर फरार हो गया.

बेखौफ अपराधियों ने HDFC कर्मचारी को मारी गोली

परिजनों का बयान
परिजनों के मुताबिक विनीत कुमार हाल ही में गया से ट्रांसफर होकर लालगंज शाखा में ज्वाइन किए थे. ऑफिस का काम निबटाने के बाद वह हाजीपुर लौट रहे थे. तभी अपराधियों ने बाइक लूटने के क्रम में उनपर गोली चला दी. जिसमें उनकी मौके पर मौत हो गई. परिजनों ने पुलिस से अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की है.

पुलिस ने दिया आश्वासन
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया है. साथ ही आश्वासन दिया कि जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी की जाएगी. पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.

Intro: वैशाली जिला में लूट हत्या की घटना थमने का नाम नही ले रहा है। बेखौफ अपराधियों ने एचडीएफसी माइक्रो फाइनेंस कंपनी के फील्ड ऑफिसर विनीत कुमार को गोली मार कर मोटरसाइकिल लूट का फरार हो गया। गोली लगते ही विनीत कुमार ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।


Body: दरअसल एचडीएफसी की लालगंज शाखा में फील्ड ऑफिसर के पद पर कार्यरत विनीत कुमार देर रात लालगंज एचडीएफसी ब्रांच से हाजीपुर लौट रहे थे कि मनुआ एराजी गावँ के पास मोटरसाइकिल सवार तीन अपराधियों ने ओभरटेक कर पिस्टल के बल पर मोटरसाइकिल लूट लिया लूट का विरोध करने पर अपराधियों ने ताबर तोर तीन गोलियां विनीत के ऊपर चला कर सभी अपराधी फरार हो गए। अपराधियों द्वारा चलाई गई गोली लगते ही विनीत कुमार ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। विनीत की मौत की सूचना घर मे मिलते ही कोहराम मच गया।
परिजनों के मुताबिक विनीत कुमार हाल ही में गया से ट्रांसफर होकर लालगंज शाखा में ज्वाइन किए थे और ऑफिस का काम निपटाने के बाद जब वह हाजीपुर लौट रहे थे इसी दौरान अपराधियों ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी और बाइक लूटकर फरार हो गए विनीत की मौत से परिवार वाले काफी आहत है और प्रशासन से हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे है।



Conclusion:हलाकि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुच कर शव को अपने में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया है वही पुलिस अपराधियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी कर रही है।

बाईट -- प्रिंस कुमार -- मृतक का छोटा भाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.