दिल्ली

delhi

कांग्रेस से नाराजगी के बीच नीतीश कुमार को मल्लिकार्जुन खरगे ने किया फोन, INDIA गठबंधन पर की बातचीत

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 4, 2023, 12:18 PM IST

Updated : Nov 4, 2023, 1:05 PM IST

Mallikarjun Kharge Called Nitish Kumar: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कांग्रेस से नाराजगी की खबरों के बीच अब उनको मनाने की कोशिश शुरू हो गई है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने नीतीश को फोन किया है. दोनों नेताओं के बीच इंडिया गठबंधन की एकजुटता और आगे रणनीति पर चर्चा हुई.

मल्लिकार्जुन खरगे ने नीतीश कुमार को फोन किया
मल्लिकार्जुन खरगे ने नीतीश कुमार को फोन किया

पटना:कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने नीतीश कुमार को फोन कियाहै. दोनों ने काफी देर तक फोन पर बातचीत की. यह बातचीत इसलिए भी महत्वपूर्ण मानी जा रही है, क्योंकि पिछले दिनों भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की रैली में नीतीश ने कांग्रेस के रवैये पर नाराजगी जताई थी. उन्होंने कहा था कि कांग्रेस का पूरा ध्यान 5 राज्यों के विधानसभा चुनावों पर है, इंडिया गठबंधन में उसको कोई इंटरेस्ट नहीं है. इसको लेकर कई तरह के कयास भी लगाए जा रहे थे और इसी नाराजगी को दूर करने के लिए मल्लिकार्जुन खरगे ने संभवत: बिहार के सीएम से आज फोन पर बातचीत की है.

लालू और तेजस्वी भी सीएम से मिले:शुक्रवार को देर शाम लालू प्रसाद यादव और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सीएम आवास पहुंचकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से आधे घंटे तक बातचीत की थी. माना जा रहा है कि इंडिया गठबंधन के साथ बिहार में सीट बंटवारे को लेकर चर्चा हुई है. हालांकि आधिकारिक रूप से ना तो लालू और तेजस्वी के साथ नीतीश कुमार की मुलाकात और ना ही मल्लिकार्जुन खरगे के साथ नीतीश कुमार की फोन पर बातचीत के बारे में कोई जानकारी जेडीयू की तरफ से दी जा रही है.

नीतीश कुमार कांग्रेस से नाराज:दरअसल, पिछले कुछ दिनों से नीतीश कुमार लगातार कांग्रेस के खिलाफ बोल रहे थे. पहले मोतिहारी केंद्रीय विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में उन्होंने कांग्रेस की अगुवाई वाली यूपीएम सरकार का जिक्र करते हुए कहा था कि जब कांग्रेस केंद्र में थी, उस समय यूनिवर्सिटी के निर्माण के लिए अनुमति नहीं दी. सीएम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ भी कर दी. साथ ही बीजेपी नेताओं के साथ आजीवन दोस्ती की बात कही. हालांकि बाद में उन्होंने इस पर सफाई भी दी.

ETV Bharat GFX

'कांग्रेस को इंडिया गठबंधन में रुचि नहीं': 2 नवंबर को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की 'भाजपा भगाओ देश बचाओ' रैली में बोलते हुए सीएम नीतीश कुमार ने कहा था कि वह तो लगातार इंडिया गठबंधन को एकजुट करने में लगे हैं. बिहार में गठबंधन पूरी तरह से इंटेक्ट है लेकिन कांग्रेस को ही अभी गठबंधन में रुचि नहीं है. कांग्रेस अभी 5 राज्यों के विधानसभा चुनावों में व्यस्त है. नीतीश के इस बयान के बाद चर्चा तेज हो गई थी कि वह कांग्रेस के रुख से काफी नाराज हैं. ऐसे मल्लिकार्जुन खरगे का फोन करना बताता है कि कांग्रेस किसी भी सूरत में नीतीश को नाराज करना नहीं चाहती है.

ETV Bharat GFX

इसे भी पढ़ेंः 'INDIA गठबंधन में कांग्रेस की दिलचस्पी नहीं', CPI की रैली में सीएम नीतीश कुमार का बड़ा बयान

इसे भी पढ़ेंः INDIA Alliance को लेकर दिये नीतीश के बयान पर संजय झा ने दी सफाई, कहा- 'गठबंधन के आर्किटेक्ट हैं नीतीश'

ये भी पढे़ं: Bihar Politics: तेजस्वी के साथ सीएम आवास पहुंचे लालू, बंद कमरे में नीतीश से आधे घंटे तक हुई बातचीत

Last Updated : Nov 4, 2023, 1:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details