दिल्ली

delhi

प्रियंका के सॉफ्ट हिंदुत्व पर कांग्रेस नेता की वार्निंग, अजीज कुरैशी ने कहा- मुस्लमानों की हो रही अनदेखी

By

Published : Jun 13, 2023, 7:22 AM IST

कांग्रेस के सीनियर लीडर और पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी ने अपनी ही पार्टी पर हमला बोला है. उन्होंने जबलपुर दौरे पर आईं प्रियंका गांधी के मां नर्मदा पूजन पर वार किया है. कुरैशी ने कहा कि कांग्रेस के सॉफ्ट हिंदुत्व के कारण मुसलमानों का यहां से सफाया न हो जाए.

aziz qureshi warns priyanka gandi
प्रियंका गांधी सॉफ्ट हिंदुत्व

भोपाल।मध्यप्रदेश में नर्मदा आरती के साथ शुरु हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के सॉफ्ट हिंदुत्व पर क्या कांग्रेस के भीतर से ही सवाल उठ रहे हैं. जब कांग्रेस में ही सॉफ्ट हिंदुत्व पर बगावती तेवर दिखाई दे रहे हैं, तब इस पर अमल इतना आसान होगा? पूर्व राज्यपाल और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजीज कुरैशी ने कहा कि "कांग्रेस डरी हुई है कि मुसलमानों की बात की तो हिंदू हमारे खिलाफ हो जाएंगे. मुझे भले पार्टी से निकाल दें, लेकिन मैं चेतावनी दे रहा हूं कि अगर मुसलमान नहीं रहेगा तो कोई साथ नहीं रहेगा."

प्रियंका के सॉफ्ट हिंदुत्व और कांग्रेस नेता की वार्निंग: मध्यप्रदेश में कांग्रेस के चुनावी शंखनाद के लिए जबलपुर पहुंची प्रियंका गांधी का गौरी घाट में पूजन पाठ और हिंदुत्व राग क्या वाकई कांग्रेस को मंहगा पड़ सकता है? क्या कांग्रेस के भीतर ही सॉफ्ट हिंदुत्व का विरोध शुरु हो गया है? पार्टी के नेता और पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी ने खरे लहजे में ईटीवी भारत से कहा कि "कांग्रेस हो या समाजवादी पार्टी ये पार्टियां डर गईं है कि केवल मुसलमानों के लिए बात की तो हिंदू हमारे खिलाफ हो जाएंगे. मैं इन पार्टियों को चेतावनी देना चाहता हूं. अगर मुझे पार्टी से निकालना है तो निकाल दें, लेकिन मैं मुसलमान की आवाज उठाऊंगा. मुसलमान किसी का बंधुआ नहीं है, लेकिन अगर आपने भी उसकी आवाज नहीं उठाई तो वो आपके खिलाफ हो जाएगा."

पढ़ें ये खबरें...

बीजेपी से समझौता न कर ले मुसलमान: अजीज कुरैशी ने कहा कि "अगर कांग्रेस उसके हक की आवाज नहीं उठाएगी तो मुमकिन है वे बीजेपी से समझौता कर लेगी. मुसलमान को सरकारी नौकरी नहीं मिलती, बैंक से लोन नहीं मिलता, इसके लिए कब किसने आवाज उठाई है, इसलिए हो सकता है कि वो बीजेपी से समझौता कर लें." उन्होंने मुसलमान के आर्थिक और सामाजिक हालात की बयानी करते हुए कहा कि "एक बात इन्हें याद कर लेना चाहिए कि अगर मुसलमान साथ नहीं रहेगा तो कोई साथ नहीं रहेगा. इन पार्टियों को समय रहते आंखे खोल लेना चाहिए."

ABOUT THE AUTHOR

...view details