Priyanka Gandhi MP Visit: धूप में कैमरामैन का जूता निकला, प्रियंका ने उठाकर दिया और कहा कुछ ऐसा कि लोग हुए हैरान

By

Published : Jun 12, 2023, 7:38 PM IST

Updated : Jun 12, 2023, 8:05 PM IST

thumbnail

जबलपुर। मध्यप्रदेश में कुछ महीनों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी सोमवार को एमपी के जबलपुर दौरे पर आईं. जहां उन्होंने सबसे पहले नर्मदा पूजा कर जनसभा को संबोधित किया और कांग्रेस के चुनाव प्रचार का शंखनाद किया. इस दौरान प्रियंका गांधी का एक अलग रूप देखने मिला. दरअसल, प्रियंका गांधी जब जबलपुर पहंची तो यहां उनका आदिवासी लोक परंपरा से स्वागत किया गया. इस दौरान भीड़ में दौड़ते वक्त एक कैमरामैन जल्दबाजी में गिर गया, जिससे उसके एक पैर का जूता निकल गया. धूप काफी तेज थी और तभी पीछे से आ रहीं प्रियंका गांधी ने संवेदनशीलता दिखाते हुए जूता उठाकर कैमरामैन को पकड़ाया. जिसकी चर्चा हर ओर हो रही है. प्रियंका ने जूता देते हुए कैमरामैन से अपना ध्यान रखने के लिए कहा, उनकी इस सह्रदयता से लोग गदगद हो गए. प्रियंका गांधी के एमपी दौरे को लेकर बीजेपी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना भी साधा है. वहीं बीजेपी ने मां नर्मदा की आरती करने को लेकर प्रियंका और कमलनाथ को ट्रोल भी किया. जनसभा में प्रियंका ने कई चुनावी वादे भी किए.

Last Updated : Jun 12, 2023, 8:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.