दिल्ली

delhi

'दशकों तक भाजपा राज करेगी', पीके के इस बयान पर कांग्रेस हुई हमलावर

By

Published : Oct 29, 2021, 10:42 PM IST

प्रशांत किशोर
प्रशांत किशोर

कांग्रेस पार्टी प्रवक्ता पवन खेड़ा ने चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर की एक ताजा टिप्पणी को लेकर उन पर निशाना साधते हुए कहा कि कंसल्टेंट' की कोई विचाराधारा नहीं होती तथा उनको दूसरों को भाषण देने से पहले खुद तय कर लेना चाहिए कि वह क्या हैं. पढ़िए पूरी खबर..

नई दिल्ली : कांग्रेस ने चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर की एक ताजा टिप्पणी को लेकर शुक्रवार को उन पर निशाना साधते हुए कहा कि 'कंसल्टेंट' (परामर्शदाता) की कोई विचाराधारा नहीं होती तथा किशोर को दूसरों को भाषण देने से पहले खुद तय कर लेना चाहिए कि वह क्या हैं.

कांग्रेस का प्रशांत किशोर पर निशाना.

पार्टी प्रवक्ता पवन खेड़ा ने एक सवाल के जवाब में संवाददाताओं से कहा, 'कंसल्टेंट अपने आप को जितना महत्वपूर्ण मानते हैं, अगर मैं और आप भी उनको इतना महत्वपूर्ण मानने लग गए जाएंगे तो फिर देश ये कंसल्टेंट चलाएंगे.' उन्होंने किशोर पर निशाना साधते हुए कहा, 'क्या हमने कभी कहा कि देश को भाजपा मुक्त होना चाहिए? कंसल्टेंट की कोई विचारधारा नहीं होती है. आप कंसल्टेंट हो, टेक्नीशियन हो, रणनीतिकार हो..कभी टेबल के इस तरफ, कभी उस तरफ...पहले अपने दिमाग में स्पष्ट कर लीजिए कि आप क्या हो? फिर भाषण दीजिए.'

गौरतलब है कि चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने अपनी एक ताजा टिप्पणी में कहा है कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) भारतीय राजनीति के केन्द्र में रहेगी और 'अगले कई दशकों तक यह कहीं जाने वाली नहीं है.'

ये भी पढ़ें - प्रशांत किशोर बोले- राहुल नहीं लगा पा रहे पीएम मोदी की ताकत का अंदाजा

गोवा में होने वाले विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस (TMC) के लिए चुनावी रणनीति तैयार कर रहे किशोर ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की इस सोच के लिए उन पर तंज किया कि जनता भाजपा को तत्काल उखाड़ फेंकेगी. उनका एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें किशोर गोवा में एक निजी बैठक को संबोधित करते नजर आ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details