दिल्ली

delhi

तटरक्षक ने 10 दिनों से अंडमान सागर में फंसे म्यांमा के 10 मछुआरों को बचाया

By

Published : Jan 22, 2022, 2:31 PM IST

अधिकारी ने बताया कि उनकी नौका मलेशिया के रास्ते में अंडमान सागर में डूब गई, लेकिन चालक दल के सभी 10 सदस्य बेड़े पर तैरते हुए जीवित बच निकलने में कामयाब रहे.

म्यांमा के 10 मछुआरों को बचाया
म्यांमा के 10 मछुआरों को बचाया

पोर्ट ब्लेयर: भारतीय तटरक्षक ने अंडमान सागर में 10 दिन से फंसे म्यांमा के 10 मछुआरों को सुरक्षित निकाला है. सुरक्षा बल के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि मलेशिया जाने वाली उनकी नौका के डूब जाने के बाद वे खाली कंटेनर ड्रमों से बने बे़ड़े पर तैर रहे थे.

उन्होंने बताया कि मछुआरों को कार निकोबार द्वीपसमूह से 14 समुद्री मील दक्षिण से शुक्रवार को सुरक्षित निकाला गया और उन्हें स्थानीय पुलिस को सौंप दिया गया. अधिकारी ने बताया कि उनकी नौका मलेशिया के रास्ते में अंडमान सागर में डूब गई, लेकिन चालक दल के सभी 10 सदस्य बेड़े पर तैरते हुए जीवित बच निकलने में कामयाब रहे.

उन्होंने बताया कि तटरक्षक को मछुआरों के बारे में सूचना मिली और उन्होंने शुक्रवार को उन्हें सुरक्षित निकाला.

पीटीआई-भाषा

ABOUT THE AUTHOR

...view details