दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Gita Mehta Passes Away: CM नवीन पटनायक की बहन और प्रख्यात लेखिका गीता मेहता का निधन, PM मोदी ने जताया शोक

उड़िसा के सीएम नवीन पटनायक की बड़ी बहन और प्रख्यात लेखिका गीता मेहता का निधन हो गया है. लेखिका ने 80 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है. पीएम नरेंद्र मोदी ने शोक जताया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 17, 2023, 7:16 PM IST

भुवनेश्वर:प्रख्यात लेखिका और मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की बड़ी बहन गीता मेहता का वृद्धावस्था संबंधी बीमारियों के कारण शनिवार को निधन हो गया. उन्होंने 80 वर्ष की उम्र में दिल्ली स्थित आवास पर अंतिम सांस ली. उनके प्रकाशक पति सोनी मेहता की मृत्यु पहले ही हो चुकी है और उनके परिवार में एक बेटा है. प्रख्यात लेखिका, नवीन पटनायक और व्यवसायी प्रेम पटनायक की बड़ी बहन थीं.

बता दें कि 1943 में दिल्ली में बीजू पटनायक और ज्ञान पटनायक के घर जन्मी थीं और उन्होंने भारत-यूनाइटेड किंगडम में कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय में पढ़ाई की थी. उन्होंने 'कर्मा कोला', 'स्नेक एंड लैडर्स', 'ए रिवर सूत्र', 'राज' और 'द इंटरनल गणेशा' जैसी किताबें लिखी हैं. उन्होंने 1965 में प्रसिद्ध अमेरिकी प्रकाशक स्वर्गीय सोनी मेहता से शादी की थी. सोनी मेहता का 2019 में निधन हो गया था. गीता को 2019 में पद्म पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया था लेकिन उन्होंने पद्म श्री लेने से इनकार कर दिया था.

फैमिली के साथ गीता मेहता

गीता की मौत की खबर मिलने के बाद मुख्यमंत्री आज अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए दिल्ली रवाना होंगे. नवीन के साथ गीता के निजी रिश्ते बहुत करीबी थे. राजनीति में आने से पहले नवीन को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने में गीता की बड़ी भूमिका थी. इसी तरह नवीन के राजनीति में आने के पीछे भी गीता का हाथ है.गीता अपने छोटे भाई नवीन पटनायक के बेहद करीब थीं और पिछली भुवनेश्वर यात्रा के दौरान उन्होंने मीडिया से यह बात कही थी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक पोस्ट कर निधन पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने लिखा 'मैं प्रसिद्ध लेखिका श्रीमती गीता मेहता जी के निधन से दुखी हूं. वह एक बहुमुखी व्यक्तित्व थीं, जो लेखन के साथ-साथ फिल्म निर्माण के प्रति अपनी जुनून के लिए जानी जाती थीं.' 'वह प्रकृति और जल संरक्षण के प्रति भी भावुक थीं.' 'दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं नवीन पटनायक जी और पूरे परिवार के साथ हैं, ओम शांति.'

ओडिशा के राज्यपाल गणेशी लाल ने भी उनकी निधन पर शोक व्यक्त किया और लिखा 'माननीय सीएम श्री नवीन जी की बहन, अंग्रेजी लेखिका गीता मेहता के निधन के बारे में जानकर दुख हुआ.' 'मैं शोक संतप्त परिवार और दोस्तों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं.'

यह भी पढ़ें :Celebs on Ind vs SL: श्रीलंका के खिलाफ सिराज की शानदार गेंदबाजी पर फिदा हुईं ये खूबसूरत हसीनाएं, बोलीं- 'क्या बात है Miyan'

ABOUT THE AUTHOR

...view details