दिल्ली

delhi

Stalin greets Praggnanandhaa: सीएम स्टालिन ने FIDE वर्ल्ड कप के उपविजेता प्रज्ञानंद को वीडियो कॉल पर बधाई दी

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 25, 2023, 10:18 AM IST

Updated : Sep 12, 2023, 2:46 PM IST

FIDE वर्ल्ड कप 2023 में उपविजेता प्रज्ञानंद और उनकी माता जी से मुख्यमंत्री स्टालिन ने वीडियो कॉल पर बात की. सीएम स्टालिन ने उनके खेल की भरपूर सराहना भी की. उन्होने कहा कि जब आप राज्य में आएंगे तो तमिलनाडु के खेल मंत्री आपका स्वागत करेंगे.

CM MK Stalin Greets Praggnanandhaa and his mom via video call
pragyanand

चेन्नई :तमिलनाडु के सीएम एम के स्टालिन नेFIDE वर्ल्ड कप 2023 के उपविजेता प्रज्ञानंद को वीडियो कॉल कर बधाई दी. उन्होने कहा कि आपने फाइनल के दूसरे राउंड को ड्रॉ कराया. मैं आपके मजबूत प्रयास की सराहना करता हूं. स्टालिन ने प्रज्ञानंद की लगातार सफलता की रीढ़ उनकी मां को भी विशेष बधाई दी. उन्होने वीडियो कॉल पर बात करते हुए उनकी मां से पूछा आप भारत कब आएंगी. जब आप भारत आएंगी तो तमिलनाडु के खेल मंत्री आपका स्वागत करेंगे.

इससे पहले भी स्टालिन ने एक्स हैंडल के जरिए अभिवादन करते हुए कहा कि 2023 FIDE विश्व कप में आपके उत्कृष्ट प्रदर्शन पर चेन्नई के गौरव ज्ञानंद को हार्दिक बधाई. दुनिया के नंबर 2 नाकामुरा और नंबर 3 कारूआना को हराकर फाइनल तक की आपकी यात्रा ने हमें आश्चर्यचकित कर दिया है, सभी आश्चर्यचकित हैं. अंतिम परिणाम के बावजूद, आपकी उपलब्धि 140 करोड़ सपनों की प्रतिध्वनि है. पूरे देश को आप पर गर्व है. आपका रजत पदक और FIDE कैंडिडेट्स के तौर पर शतरंज टूर्नामेंट में प्रवेश मील का पत्थर हैं जो आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करेंगे.'

पढ़ें : Chess World Cup 2023 Final : टाईब्रेकर में प्रगनानंद विश्व नंबर-1 कार्लसन से हारे, कैंडिडेट्स 2024 में जगह बनाकर रचा इतिहास

गौरतलब है कि फाइनल मुकाबला 3 दिनों तक चला. 22 अगस्त को 70 से अधिक चालों के बाद ड्रा हो गया. 23 अगस्त को भी 30 चालों के बाद ड्रॉ हो गया. इसके बाद 24 अगस्त को परिणाम हासिल कराने के लिए टाई ब्रेकर मुकाबला कराया गया जो मैग्नस कॉर्लसन ने 2 राउंड में जीत लिया. प्रज्ञानंद FIDE वर्ल्ड कप का फाइनल खेलने वाले दूसरे खिलाडी हैं इससे पहले विश्वनाथ ने फाइनल मुकाबला खेला था. प्रज्ञानंद हार के बावजूद मोटी धनराशी जीतने में कामयाब रहे. उनको 80 हज़ार यूएस डॉलर जो भारतीय मुद्रा के हिसाब से लगभग 66 लाख रूपये होती है. वहीं, विजेता मैग्नस कॉर्लसन को 110 हज़ार यूएस डॉलर मिले.

एकस्ट्रा इनपुट-एजेंसी

Last Updated : Sep 12, 2023, 2:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details