दिल्ली

delhi

Chhattisgarh Pilgrims Assaulted: छत्तीसगढ़ के तीर्थ यात्रियों से ओडिशा के कटक में मारपीट, 11 लोग घायल

By

Published : May 24, 2023, 8:20 PM IST

Updated : May 24, 2023, 8:31 PM IST

छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले से रामेश्वरम गए तीर्थयात्रियों के साथ ओडिशा के कटक में जमकर मारपीट की गई. बदमाशों ने महिलाओं और बच्चों तक को नहीं छोड़ा. पिटाई का एक वीडियो भी सामने आया है. जिसमें मारपीट, गाली गलौज और रोने की आवाज साफ सुनाई दे रही है. Chhattisgarh Pilgrims Assaulted

Chhattisgarh Pilgrims Assaulted in Cuttack
तीर्थयात्रियों के साथ कटक में मारपीट

अवैध टोल नाके पर छत्तीसगढ़ के तीर्थयात्रियों से मारपीट

सक्ती/कटक :छत्तीसगढ़ से तीर्थ यात्रियों का जत्था तमिलनाडु के रामेश्वरम तीर्थ में दर्शन के लिए अपने पूरे परिवार से साथ गया था.लेकिन तीर्थ यात्रा पर गए परिवारवालों को नहीं पता था कि,उनकी तीर्थ यात्रा का दुखद अंत होगा.दर्शन करने के बाद दो बसों में सवार परिवार ओडिशा होते हुए वापस छत्तीसगढ़ लौट रहे थे.तभी कटक जिले के पास मगोली नाका में दोनों बसों को रोका गया.इसके बाद कुछ लोगों ने बस ड्राइवर से टोल टैक्स मांगा.लेकिन ड्राइवर ने पूरे रास्ते का टोल पहले ही दे दिए जाने की बात कही.इसके बाद बस में सवार लोगों ने भी टोल देने से इनकार किया.

तीर्थयात्रियों के साथ कटक में मारपीट

टोल नहीं देने पर मारपीट :जैसे ही लोगों ने टोल टैक्स देने से मना किया.वैसे ही 20 से 30 लोगों ने बसों को घेर लिया और बस में घुसकर बस में सवार लोगों को लाठी और डंडे से खूब पीटा. इस पिटाई में आरोपियों ने बच्चों और महिलाओं को भी नहीं बख्शा.बच्चों और महिलाओं को भी गंभीर चोटें आई हैं.मारपीट के कारण कुछ लोग बस से निकलकर भागने लगे.लेकिन बदमाशों ने उन्हें भी डंडों से पीटा. बताया जा रहा है कि मारपीट की घटना के बाद तीर्थयात्री पुलिस थाने पहुंचे. लेकिन पुलिस ने किसी की भी मदद नहीं की. घटना की रात से सभी पीड़ित थाने में बैठे रहे .इस घटना का वीडियो ट्विटर पर भी खूब शेयर किया जा रहा है. बीजेपी के पूर्व विधायक देवजी भाई पटेल ने इसे शेयर कर ओडिशा जिला प्रशासन ने मदद मांगी है. इस घटना में करीब 11 लोग घायल हुए हैं.


अवैध उगाही का विरोध करने पर मारपीट :बस में बैठे यात्री से फोन पर सक्ती के ईटीवी भारत संवाददाता ने बात की. यात्री ने बताया कि '' मंगलवार शाम की घटना है. बस जब कटक जिले के मंगोली नाका के पहुंची तो बस को रोका गया.नाका पर बैठे बदमाशों ने बस कंडक्टर से पैसे मांगे. बस कंडक्टर ने उसे जो शुल्क बनता है दे दिया. लेकिन नाका में बैठे व्यक्ति ने और अधिक शुल्क लगेगा कहकर बस को रोक दिया. बस ड्राइवर ने बस खड़ी कर दी. तेज गर्मी में कुछ यात्री बस से उतरे और नाका पर बैठे व्यक्ति से निवेदन किया की बस को जाने दे जो अतिरिक्त पैसा है वो हम दे देंगे. यात्री की बात सुनकर नाका में बैठे बदमाशों ने उससे गाली गलौज कर मारपीट शुरू कर दी. कुछ ही देर में 10 से 15 लोग लाठी डंडा लेकर मौके पर पहुंच गए. मानो पहले से तैयारी हो और यात्रियों की पिटाई शुरू कर दी. बस में ज्यादातर बुजुर्ग महिलाएं और पुरुष थे. जिन्हे गंभीर चोटें आई हैं.पुलिस ने सिर्फ खानापूर्ति के लिए कुछ लोगों को हिरासत में लिया है.''

  1. Korba News: टांगी मारकर युवक की नृशंस हत्या, जान बचाने बच्चों को लेकर कोने में दुबकी रही पत्नी
  2. नारायणपुर में शराब तस्करी मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, आरोपी कांग्रेस नेता का करीबी
  3. Raipur News गाड़ियों से बैटरी और टायर चोरी करने वाला शातिर चोर गिरफ्तार

पुलिस कार्रवाई पर उठे सवाल :यात्रियों के मुताबिक घटना के दौरान कुछ स्थानीय पत्रकारों से चर्चा भी हुई. जिसमें वो बता रहे थे कि ये अवैध रूप से टोल नाका चल रहा है. जिसकी जानकारी पुलिस को भी है. शायद इसलिए इस पूरे मामले में पुलिस आरोपियों को बचाने की कोशिश कर रही है.

कटक जिला प्रशासन का क्या है बयान: इस घटना के बाद से अतिथि देवो भव की परंपरा को चोट पहुंची है. इस मामले में कटक के अथागढ़ के उपजिलाधिकारी हेमंत स्वैन का कहना है कि"घटना में आरोपी व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है और सभी को इसकी निंदा करनी चाहिए. जांच चल रही है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. सभी पर्यटकों को सुरक्षित रखा गया है और उन्हें वैकल्पिक बसों के जरिए छत्तीसगढ़ भेजने का प्रयास किया जा रहा है. सभी यात्री सुरक्षित हैं, खतरे से बाहर हैं. उनका इलाज पूरा किया जा चुका है. उनकी सुरक्षा यात्रा के लिए दो निजी बसों की व्यवस्था की गई है".

इससे पहले भी 22 मई 2022 को रायपुर के पर्यटकों के एक समूह पर टाइगर सफारी नंदनकानन में मारपीट की घटना हुई थी. चिड़ियाघर के कर्मचारियों द्धारा हमला किया गया था. बाद में इस केस में गिरफ्तारी भी हुई थी. इस तरह ओडिशा में छत्तीसगढ़ के पर्यटकों से मारपीट का यह दूसरा मामला है.

Last Updated :May 24, 2023, 8:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details