दिल्ली

delhi

छत्तीसगढ़ में महिला भाजपा प्रत्याशी की हार, इलेक्ट्रिशन ने उड़ाए आधी मूंछ और आधे बाल ! जानिए कनेक्शन

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 6, 2023, 11:16 AM IST

Updated : Dec 6, 2023, 2:34 PM IST

Chhattisgarh BJP Worker Shaved Half Mustache महासमुंद जिले की खल्लारी विधानसभा में भाजपा की हार एक शख्स पर भारी पड़ गई. उस आदमी ने अपनी आधी मूंछ और आधे बाल मुंडवा लिए.

BJP worker shaved half mustache and half hair
खल्लारी विधानसभा से अल्का चंद्राकर की हार

महासमुंद भाजपा कार्यकर्ता ने आधे बाल उड़ाए

महासमुंद: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 में भाजपा ने 54 सीटें जीती और तख्तापलट किया. केंद्र से लेकर छत्तीसगढ़ भाजपा के सभी आला नेता इस जीत से काफी उत्साहित है. लेकिन उन्हीं की पार्टी का एक कार्यकर्ता भाजपा की जीत के बाद भी नाखुश है.

महासमुंद जिले के खल्लारी विधानसभा के बिहाझर गांव में 48 साल का डेरहाराम यादव रहता है. इलेक्ट्रिशन का काम कर डेरहाराम अपनी जिंदगी चलाता है. साथ ही उन्हें राजनीति का भी शौक हैं. अपने इस शौक को पूरा करने डेरहाराम ने भाजपा की सदस्यता ली है और सक्रिय भाजपा कार्यकर्ता के रूप में चुनाव से पहले खल्लारी विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी अलका चंद्राकर के पक्ष में प्रचार प्रसार भी किया. भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार के दौरान उन्हें भाजपा के घोषणा पत्र के बारे में लोगों को बताया और मोदी की गारंटी दी. लेकिन कुछ लोगों ने जब मोदी की गारंटी के अलावा और गारंटी मांगी तो डेरहाराम ने अलका चंद्राकर के नहीं जीतने पर आधी मूंछ और आधे बाल उड़ाने का वादा लोगों से किया.

महासमुंद भाजपा कार्यकर्ता ने आधी मूंछ और आधे बाल उड़ाए: 3 दिसंबर को छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के नतीजे आए. खल्लारी विधानसभा से कांग्रेस उम्मीदवार द्वारिकाधीश यादव ने बीजेपी प्रत्याशी अल्का चंद्राकर को 37119 वोटों से करारी हार दी. अपने वादे के मुताबिक डेरहाराम ने आधी मूंछ और आधे बाल निकलवा दिए. आधी मूंछ और आधे बाल के साथ डेरहाराम का वीडियो सोशल मीडिया में काफी वायरल हुआ. वादे के मुताबिक अपनी बात को अंजाम देने के बाद गांव वालों ने डेरहाराम को पूरे बाल और मूंछ निकलवाने को कहा. जिसके बाद भाजपा कार्यकर्ता ने अपने पूरे बाल और मूंछ निकलवाई.

भाजपा कार्यकर्ता ने कांग्रेस पर किया तंज:बीजेपी कार्यकर्ता ने कहा कि वह अल्का चंद्राकर की जीत को लेकर पूरी तरह आश्वस्त थे लेकिन वह चुनाव हार गई जिससे उन्हें दुख हुआ. मामूली भाजपा कार्यकर्ता डेरहाराम ने कांग्रेस पर कटाक्ष भी किया. उन्होंने कहा कि शर्त लगाते समय गंगा जल की कसम नहीं खाई लेकिन फिर भी अपना वादा पूरा किया. लेकिन कई लोग गंगा जल की खसम खाकर भी वादाखिलाफी करते हैं जो कि गलत है. बीजेपी कार्यकर्ता ने छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री के शपथग्रहण में शामिल होने की इच्छा जताई है.

Khallari Chhattisgarh Election Result 2023: खल्लारी विधानसभा सीट का रिजल्ट,कांग्रेस के द्वारिकाधीश जीते
Chhattisgarh Assembly Election 2023: सरायपाली और खल्लारी के भाजापा प्रत्याशियों ने किया जीत का दावा
छत्तीसगढ़ में सीएम घोषणा से पहले रमन सिंह हुए एक्टिव, अधिकारियों को दी बड़ी चेतावनी, कहा- इन फाइलों को हाथ भी ना लगाएं


Last Updated :Dec 6, 2023, 2:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details