दिल्ली

delhi

Chhattisgarh Assembly Election 2023: छ्त्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान पर राजनीतिक दलों की प्रतिक्रिया

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 9, 2023, 3:28 PM IST

Updated : Oct 9, 2023, 3:40 PM IST

Chhattisgarh Assembly Election 2023 छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के तारीखों की घोषणा के बाद कांग्रेस और भाजपा नेताओं की प्रतिक्रिया आ रही है. कांग्रेस का दावा है कि युद्ध के लिए वो पूरी तरह से तैयार है तो भाजपा का कहना है कि छत्तीसगढ़ की जनता विधानसभा चुनाव में भाजपा का पूरा साथ देगी.

Chhattisgarh Assembly Election dates
विधानसभा चुनाव के तारीखों की घोषणा

रायपुर:छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज गया है. छत्तीसगढ़ में दो चरणों में 7 नवंबर और 17 नवंबर को वोटिंग होगी. 3 दिसंबर को मतगणना होगी. चुनाव की तारीखों की घोषणा को लेकर अब सभी राजनीतिक दलों और नेताओं की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं.

कांग्रेस का दावा, भाजपा की विदाई जल्द:पांच राज्यों में चुनावी तारीखों के ऐलान को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भाजपा की विदाई का उद्घोष बताया. उन्होंने ट्वीट किया- 5 राज्यों के चुनावों की घोषणा के साथ भाजपा और उसके साथियों की विदाई का भी उद्घोष हो गया है. छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में कांग्रेस पार्टी मज़बूती के साथ जनता के पास जाएगी. जन-कल्याण, सामाजिक न्याय और प्रगतिशील विकास ही कांग्रेस पार्टी की गारन्टी है.

सीएम भूपेश बघेल ने जीत का आह्वान: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने चुनावी घोषणा के साथ ही कांग्रेस की जीत का दावा कर दिया है. सोशल मीडिया प्लेटफार्म 'एक्स' पर ट्वीट कर लिखा, हैं तैयार हम! शुरू हो चुका है, युद्ध माटी के अभिमान का, नहीं रूकेगा अब ये रथ छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान का, नवा छत्तीसगढ़ गढ़ने के संकल्प के साथ हर एक छत्तीसगढ़िया तैयार है, एक बार फिर भरोसे के हाथ जुड़ेंगे. भरोसा बरकरार, फिर से कांग्रेस सरकार".

Chhattisgarh Election Dates Announcement: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान, 7 और 17 नवंबर को होगा मतदान, 3 दिसंबर को नतीजे
Chhattisgarh Assembly Elections 2023: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 की घोषणा, दो चरणों में होगी वोटिंग
Assembly Elections 2023 Dates: मिजोरम में 7, एमपी में 17, राजस्थान में 23, छत्तीसगढ़ में 7 और 17, तेलंगाना में 30 नवंबर को वोटिंग

सिंहदेव को कांग्रेस की जीत पर है भरोसा: डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने भी ट्वीट कर चुनाव में कांग्रेस पार्टी की जीत का भरोसा जताया है. उन्होंने लिखा, "बिगुल बज चुका है - एक नए समर का! प्रगति का यह रथ निरंतर चलता रहे, परस्पर विश्वास का 5 सालों का सिलसिला जारी रहे, प्रदेश के बढ़ते गौरव का यह अश्वमेध रुकने न पाए - यही संकल्प है। छत्तीसगढ़ है तैयार, एक बार फिर, कांग्रेस की, भरोसे की सरकार!."

माथुर ने किया छत्तीसगढ़ और राजस्थान में सरकार बनाने का दावा: छत्तीसगढ़ भाजपा प्रभारी ओम माथुर ने विधानसभा चुनावों की तारीखों के ऐलान के बाद कहा कि छत्तीसगढ़ में भाजपा चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है. छत्तीसगढ़ में भाजपा पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी. माथुर ने दावा किया कि राजस्थान में भी भाजपा सत्ता में आएगी.

अरुण साव ने जनता से वोट करने की अपील: बीजेपी की तरफ से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने भी सत्ता परिवर्तन का दावा किया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म 'एक्स' पर लिखा, "हैं तैयार हम!! छत्तीसगढ़ में चुनावी समर का शंखनाद हो चुका है. छत्तीसगढ़ भाजपा के अपने लाखों परिवार जनों से मैं आह्वान करता हूं कि, छत्तीसगढ़ महतारी की अस्मिता की रक्षा में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देंवे. छत्तीसगढ़ की 3 करोड़ जनता भाजपा के साथ ये चुनाव लड़ेगी. जय छत्तीसगढ़." अरुण साव ने लोगों से अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा वोट करने की अपील की है.

रमन का भूपेश पर हमला:पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा कि भूपेश बघेल ने जिस तरह आदिवासी साथियों का शोषण किया है उसे देखते हुए आदिवासी अंचलों में कांग्रेस की स्थिति बहुत खराब है. आदिवासी साथी भाजपा के साथ हैं क्योंकि पिछले 15 साल भाजपा की सरकार ने आदिवासी भाइयों-बहनों के हित में कार्य किया है और निश्चित ही इस बार आदिवासी साथी कांग्रेस के कुशासन को समाप्त करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देंगे.

आप ने किया भाजपा की हार का दावा:आम आदमी पार्टी के संगठन महामंत्री संदीप पाठक ने ट्वीट किया कि आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ सहित मध्य प्रदेश और राजस्थान में चुनाव के लिए तैयार है. जनता भी इस बार बदलाव के लिये तैयार है, इन चुनावों में भारतीय जनता पार्टी सभी जगह हार रही है.

Last Updated : Oct 9, 2023, 3:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details