दिल्ली

delhi

बिहार की चौमुखी का मुंबई में इलाज करा रहे सोनू सूद, देखिए किस तरह 'हाथ बढ़ाकर' टॉफी खिलाया

By

Published : Jun 3, 2022, 9:33 AM IST

Updated : Jun 3, 2022, 1:17 PM IST

Chaumukhi Started Treatment

बिहार की चौमुखी का मुंबई में इलाज शुरू (Chaumukhi Started Treatment in Mumbai) हो गया है. अभिनेता सोनू सूद की मदद से इस दिव्यांग बच्ची का इलाज हो रहा है. वो अपने परिवार के साथ मुंबई पहुंच गई है. वहां पहुंचने पर सोनू ने खुद बच्ची और उसके परिवार से मुलाकात की और जल्द ही उसके जीवन में नई खुशियां आने की बात कही है. पढ़ें पूरी खबर...

मुंबई/नवादा:प्रसिद्ध अभिनेता सोनू(Famous Actor Sonu Sood) सूद ने फिर से एक बिहार की बच्ची की मदद की है. उनकी मदद से चार हाथ पैर वाली बच्ची चौमुखी (Child with 4 Hand 4 Leg in Nawada) का मुंबई में इलाज शुरू होने वाला है. और वह बच्ची अपने परिवार के साथ मुंबई पहुंच गई है. वहां पहुंचने पर सोनू सूद ने खुद उससे और उसके परिवार से मुलाकात की और जल्द ही चौमुखी की जीवन में ऩई खुशियां आने की बात कही है. बता दें कि नवादा के वारिसलीगंज के हेमदा गांव के बसंत पासवान की बेटी को जन्म से ही चार हाथ और पैर हैं. गरीबी की वजह से बसंत अपनी बेटी का सही तरीके से इलाज नहीं करवा पा रहे थे.

ये भी पढ़ें-बिहार में 4 हाथ और 4 पैर वाली बच्ची, 'चौमुखी' को देख हर कोई हैरान

चौमुखी का मुंबई में इलाज शुरू: उनकी बेटी की इस स्थिति की कहानी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, जिसके बाद अभिनेता सोनू सूद ने सहायता का आश्वासन दिया था. और वहां के परिवार और मुखिया से संपर्क किया था. बच्ची चौमुखी की सर्जरी के लिए फिल्म अभिनेता सोनू सूद ने उन्हें मुंबई बुलाया था. उनके बुलावे पर चार हाथ-चार पैर वाली बच्ची चौमुखी कुमारी अपने माता-पिता और पंचायत के मुखिया के साथ मुंबई पहुंच गयी है. यहां परिवार के लोगों ने एक्टर सोनू सूद से मुलाकात की.

'सोनू सूद ने सभी से मुलाकात की है और बच्ची के इलाज की कवायद शुरू हो गयी है. सोनू सूद ने कहा है कि नवादा में एक बेहतर हॉस्पिटल और बच्चों की अच्छी पढ़ाई के लिए स्कूल बनवाएंगे. सोनू सूद लगातार मेरे संपर्क में थे. और उसकी इलाज में हर संभव मदद का आश्वासन दे रहे हैं. बच्ची को लेकर आईजीआईएमएस पटना गए थे, लेकिन वहां के डॉक्टर ने कहा कि यह क्रिटिकल केस है, ऐसे में बच्ची का सर्जरी यहां संभव नहीं है. सोनू सूद पीड़ित बच्ची के परिजन से वीडियो कॉलिंग से कहा कि बच्ची को लेकर मुंबई आ जाइए, यहां सब कुछ ठीक हो जाएगा. जिसके बाद बच्ची को लेकर परिजन मुंबई पहुंच गए हैं और जल्द ही सबकुछ अच्छा होनेवाला है.' - - दिलीप रावत, मुखिया

'सोनू सूद भागवान की तरह हैं':वहीं पीड़ित बच्ची के मात-पिता ने कहा कि सोनू सूद उनके लिए भागवान की तरह हैं, जो उनकी बच्ची के लिए इतना सबकुछ कर रहें हैं. बता दें कि इस परिवार में 5 सदस्य हैं, जिसमें पीड़ित बच्ची चौमुखी, माता उषा देवी, पिता बसंत पासवान एवं भाई अमित कुमार शामिल है. सिर्फ चौमुखी की बड़ी बहन पूरी तरह से ठीक है. दिव्यांग दंपत्ति मजदूरी कर बच्चों का लालन-पालन कर रहे हैं.

गरीब बच्ची का सहारा बने सोनू:बता दें कि चार हाथ और चार पैरों वाली बच्ची 'चौमुखी कुमारी' के लिए बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद (Actor Sonu Sood ) का सहारा मिल गया है. उन्होंने चौमुखी का इलाज करवा रहे हैं. इसको लेकर उन्होंने एक ट्वीट किया था और लिखा था कि चिंता की बात नहीं है, बच्ची का इलाज शुरू हो गया है. बस दुआ की जरूरत है. गौरतलब है कि ईटीवी भारत पर खबर प्रसारित होने के बाद चौमुखी कुमारी के लिए बहुत से लोगों ने मदद का हाथ बढ़ाना शुरू किया था. इसी कड़ी में अभिनेता सोनू सूद ने उसका इलाज भी करवाना शुरू कर दिया है.

ये भी पढ़ें-गोपालगंज में चार पैर वाले बच्चे का जन्म, खबर फैलते ही देखने उमड़ पड़ी भीड़

ये भी पढ़ें-इस गांव में जन्मा 24 उंगलियों वाला बच्चा, जानें क्या कहना है डॉक्टर्स का...

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated :Jun 3, 2022, 1:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details