इस गांव में जन्मा 24 उंगलियों वाला बच्चा, जानें क्या कहना है डॉक्टर्स का...

author img

By

Published : Aug 20, 2021, 9:10 AM IST

हरियाणा

करनाल के कुचपुरा गांव (Kuchpura Village Karnal) में कुदरत का करिश्मा देखने को मिला है. यहां एक ऐसा बच्चा पैदा हुआ है, जिसके दोनों हाथों और पैरों में 6-6 उंगलियां (A child born with 24 fingers) हैं.

करनाल : कुचपुरा गांव (Kuchpura Village Karnal) में कुदरत का करिश्मा देखने को मिला है. यहां एक ऐसे बच्चे ने जन्म लिया है, जिसके हाथ और पैर की मिलाकर 24 उंगलियां (A child born with 24 fingers) हैं. बच्चे के दोनों हाथों और दोनों पैरों में 6-6 उंगलिया है.

डॉक्टर्स भी कुदरत के इस करिश्मे से हैरान हैं. मिली जानकारी के मुताबिक बच्चा बिल्कुल स्वस्थ है. आसपास के लोगों का इस बच्चे को देखने के लिए जमावड़ा लगा हुआ है.

ये बच्चा बुधवार की शाम गांव कुचपुरा के सीएससी सेंटर में पैदा हुआ था. बच्चे के पिता बच्चन सिंह और माता लक्ष्मी ने बताया कि उनका पहले भी 1 लड़का है. जिसके दोनों हाथों में 6-6 उंगलियां हैं, पर छोटी हैं, लेकिन अब जो लड़का हुआ है. उसके दोनों हाथों और पैरों की 6-6 उंगलियां हैं और सभी बराबर हैं.

इसे भी पढ़ें : सलाम मारिया...8 साल के बच्चे की सर्जरी के लिए बेचा टोक्यो ओलंपिक में मिला सिल्वर मेडल

वहीं शशिवाला नर्स ने बताया कि इस बच्चे की डिलिवरी बुधवार शाम 5 बजे 40 मिनट पर हुई. उनके एक्सपीरियंस में भी पहली बार ऐसा बच्चा जन्मा है. नर्स ने बताया कि बच्चे में कोई भी अवनोरमेलिटी नहीं है, बच्चा स्वस्थ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.