दिल्ली

delhi

rajasthan : खेलते-खेलते पोखर में गिरे भाई-बहन, दोनों की मौत

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 29, 2023, 4:02 PM IST

भरतपुर में शुक्रवार को पोखर में गिरने से दो बच्चों की मौत हो गई. घटना के दौरान दोनों बच्चे पोखर किनारे गांव के अन्य बच्चों के साथ खेल रहे थे, तभी दोनों का पांव फिसल गया और वो पानी में डूब गए. जिससे उनकी मौत हो गई.

Brother and sister died due to drowning
Brother and sister died due to drowning

भरतपुर. राजस्थान के भरतपुर जिले के सेवर पंचायत समिति क्षेत्र के गांव पार में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा हो गया. गांव के बाहर पोखर किनारे खेल रहे दो भाई-बहन पैर फिसलने से पोखर में जा गिरे, जिससे दोनों की डूबने से मौत हो गई. बच्चों को बचाने के लिए उनके पीछे उनकी मां भी पोखर में कूद गई, लेकिन ग्रामीणों ने मां को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. फिलहाल दोनों बच्चों के शवों का आरबीएम अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम चल रहा है.

ताऊ दरब सिंह ने बताया कि सेवर क्षेत्र के गांव पार में गांव से बाहर एक पोखर है. शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे नंदू (10) पुत्र पिंटू और नीशू (6) पुत्री पिंटू गांव के चार-पांच बच्चों के साथ पोखर किनारे खेलने गए थे. इसी दौरान पैर फिसल गया और नंदू व नीशू पोखर में जा गिरे. दोनों बच्चों को पोखर में डूबता देखकर साथ के बच्चे दौड़कर गांव आए और परिजनों को बच्चों के पोखर में डूबने की सूचना दी. सूचना मिलते ही दोनों बच्चों की मां रचना पोखर की तरफ दौड़ी और दोनों बच्चों को बचाने के लिए पोखर में कूद गई. पीछे-पीछे गांव के लोग भी पोखर की तरफ दौड़े. पोखर में बच्चों को बचाने के लिए कूदी उनकी मां रचना भी डूबने लगी, तो गांव वालों ने उसे सुरक्षित बाहर निकाल लिया. गांव के अन्य लोगों ने भी बच्चों को बचाने के लिए पोखर में छलांग लगा दी.

इसे भी पढ़ें -3 Minor Drown In Tonk: 2 सगी बहनों संग नाड़ी में डूबने से 3 बच्चियों की मौत

ताऊ दरब सिंह ने बताया कि करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद दोनों बच्चों के शव पोखर से बाहर निकाला गया. परिजन और ग्रामीण दोनों बच्चों को लेकर भरतपुर के आरबीएम अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. फिलहाल मेडिकल बोर्ड दोनों शवों का पोस्टमार्टम कर रहा है.घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details