3 Minor Drown In Tonk: 2 सगी बहनों संग नाड़ी में डूबने से 3 बच्चियों की मौत
Updated on: Jan 25, 2023, 3:37 PM IST

3 Minor Drown In Tonk: 2 सगी बहनों संग नाड़ी में डूबने से 3 बच्चियों की मौत
Updated on: Jan 25, 2023, 3:37 PM IST
टोंक के देवली में मंगलवार 24 जनवरी 2023 को एक दर्दनाक हादसा पेश आया (Three Drowned in Tonk). यहां 3 बच्चियों की नाड़ी में डूबने से मौत हो गई. इनमें से दो सगी बहनें थीं.
टोंक. जिले के देवली में मंगलवार को नाड़ी (पानी का गड्ढा) में डूबने से तीन बच्चियों की मौत हो गई. घटना की सूचना पर ग्रामीण और पुलिस बच्चियों की तलाश में जुटी. देर रात तक तीनों शव बरामद कर लिए गए. इनमें 12 साल की किरण और 9 साल की रिया सगी बहनें थीं इनकी हम उम्र एक और बच्ची भी साथ ही थी. बच्चियों की मौत की खबर से पूरे गांव में कोहराम मच गया.
जानकारी के मुताबिक देवली क्षेत्र के ग्राम पंचायत गांवड़ी के गांव कल्याणपुरा में विद्यालय के पास गहरी नाड़ी है. इसी नाड़ी में डूबने से तीन मासूमों की जान चली गई. मृतकों के नाम किरण जाखड़(10), किरण मीणा (12) और रिया मीणा (9) पुत्री नन्दकिशोर मीणा है. दोनों बहनों के शव तो मिल गए थे लेकिन तीसरी बच्ची का शव देर रात काफी मशक्कत के बाद निकाला जा सका.
पिता का बुरा हाल- दोनों बहनों के पिता नंदकिशोर मीणा को ग्रामीण ढांढस बंधाते नजर आए. दोनों बहनों के शव देवली ट्रॉमा सेंटर लाए गए. यहां बच्चियों के पिता लगातार रोते नजर आए. थानाधिकारी देवली जगदीश मीणा ने बताया कि घटनास्थल के पास किसी के नहीं होने से यह पता नहीं चल पाया कि हादसा किस तरह हुआ होगा. अनुमान है कि किसी एक के नाड़ी में गिर जाने पर उसे बचाने के चक्कर में तीनों ही डूब गयी होंगी. ये भी माना जा रहा है कि बच्चियां शौच के लिए तालाब के किनारे पहुंची होंगी. वहां ढलान था जिससे उनका पैर फिसल गया होगा और एक के बाद एक कर तीनों डूब गई होंगी.
शाम को साथ ही थीं तीनों बच्चियां- बच्चियों के मौत की सूचना पर देवली थानाधिकारी जगदीश मीणा जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे और बच्चियों को बाहर निकालने का ऑपरेशन शुरू किया. हादसा देर शाम को होने के कारण अंधेरे और तेज सर्दी के चलते शव निकालने में काफी परेशानी हुई .आखिरकार गांववालों की मदद से तीनों शव निकालकर देवली अस्पताल की मोर्चरी में पहुंचाया गया.
रेस्क्यू आपरेशन में मददगार ग्रामीण- देवली थाना अधिकारी जगदीश मीणा ने बताया कि उन्हें देर शाम घटना की जानकारी मिली थी. उसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस जाब्ते ने गांव वालों की मदद से रिया और किरण नाम की दो बच्चियों को पानी से बाहर निकाल लिया. परंतु उनका जीवन बचाने में पुलिस कामयाब नहीं रही वहीं कुछ देर रेस्क्यू के बाद तीसरी बच्ची किरण के शव को भी देर रात तक पुलिस बरामद करने में कामयाब रही. पुलिस ने कहा कि बच्चों के डूबने के पीछे की वजह का पता नहीं चला है.
