दिल्ली

delhi

स्मृति ईरानी ने मीडिया कार्यशाला का उद्घाटन किया

By

Published : Aug 11, 2023, 6:58 AM IST

Updated : Aug 11, 2023, 12:06 PM IST

संसद के मानसून सत्र का आज समापन है. इसे देखते हुए बीजेपी की ओर से आज एनडीए (NDA) के प्रवक्ताओं की बैठक बुलाई है.

BJP to conduct workshop for NDA spokespersons  today
बीजेपी आज एनडीए प्रवक्ताओं के लिए कार्यशाला आयोजित करेगी

नई दिल्ली:संसदीय सौध में एनडीए प्रवक्ताओं की एक दिवसीय मीडिया कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, ​​लोजपा (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान और निषाद पार्टी प्रमुख संजय निषाद ने किया. संसद का मानसून सत्र 2023 आज समाप्त हो जाएगा. इस पूरे सत्र के दौरान विपक्ष मणिपुर मुद्दे को लेकर सरकार पर हमलावर रहा. ऐसे में आगामी रणनीति को लेकर बीजेपी की ओर से आज राजग प्रवक्ताओं की बैठक बुलाई गई है. बैठक शाम 4 बजे तक चलेगी.

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल उद्घाटन भाषण देंगे और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा समापन भाषण देंगे. बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव पर चर्चा होगी और रणनीति बनाई जाएगी. सभी प्रवक्ताओं को मीडिया से कैसे बातचीत करनी चाहिए इसके बारे में अवगत कराया जाएगा. सूत्रों के मुताबिक बैठक में एनडीए के सभी दलों से दो-दो प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है.

बिहार से इस बैठक में राष्ट्रीय लोक जनता दल (RLJD) के मुख्य सचिव एवं मुख्य प्रवक्ता उपेन्द्र कुशवाहा समेत आरएलजेडी (RLJD) प्रवक्ता रामपुकार सिन्हा और राहुल कुमार शामिल होंगे. उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए अपना दल (एस), सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (एसबीएसपी) और निषाद पार्टी के प्रवक्ता भी भाग लेंगे. एसबीएसपी से अरुण राजभर और पीयूष मिश्रा और निषाद पार्टी से राजीव यादव और अमित निषाद मौजूद रहेंगे.

ये भी पढ़ें- Monsoon Session 2023: लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव गिरा, अधीर रंजन सस्पेंड

जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा से राजेश पांडे और श्याम सुंदर शरण होंगे, जबकि आरएलजेपी का प्रतिनिधित्व संजय सर्राफ और श्रवण अग्रवाल करेंगे. एक सत्र को लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान भी संबोधित करेंगे. एजेएसयू (AJSU) से देवशरण भगत और विकास राणा, एके वाजपेयी और एलजेपी (रामविलास) से धीरेंद्र सिंह मुन्ना भी बैठक में शामिल हो सकते हैं. शुक्रवार को बैठक के दौरान अनुराग ठाकुर, चिराग पासवान और अनुप्रिया पटेल भी भाषण दे सकते हैं.

(एएनआई)

Last Updated : Aug 11, 2023, 12:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details