दिल्ली

delhi

ईटीवी भारत से बोले जेपी नड्डा- उत्तराखंड में फिर बनेगी भाजपा की सरकार

By

Published : Dec 18, 2021, 7:19 PM IST

Updated : Dec 18, 2021, 7:38 PM IST

हरिद्वार पहुंचे भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा (bjp president jp nadda) ने विजय संकल्प यात्रा को हरी झंडी दिखाने के बाद रोड शो निकाला. रोड शो में उमड़े जनसैलाब को देखकर जेपी नड्डा बहुत खुश नजर आए. इस दौरान ईटीवी भारत से खास बातचीत में जेपी नड्डा ने कहा कि उत्तराखंड विकास की एक नई कहानी लिख रहा है. हर व्यक्ति के विकास में हमारी सरकार का योगदान है. इसलिए लोग बीजेपी को चुनाव रूपी आशीर्वाद देने के लिए तैयार हैं.

bjp-president-jp-nadda
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा

हरिद्वार :आगामी उत्तराखंड विधानसभा चुनाव (Uttarakhand polls) के मद्देनजर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा (bjp president jp nadda) ने शनिवार को हरिद्वार पहुंचकर विजय संकल्प यात्रा को हरी झंडी दिखाई है. हरिद्वार के पंचदीप पार्किंग में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद जेपी नड्डा ने हरिद्वार की सड़कों पर रोड शो निकाला.

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से खास बातचीत

ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में विजय संकल्प रथ पर सवार जेपी नड्डा ने कहा कि ये अपार जन समूह बता रहा है कि उत्तराखंड में भाजपा की सरकार आ रही है. नड्डा ने कहा कि ये चुनाव के माहौल की शुरुआत है. शुरुआत में ही ये अपार जनसमूह देखकर लग रहा है कि उत्तराखंड की जनता ने मोदी के कार्य को, डबल इंजन की सरकार को समर्थन दिया है. नड्डा ने कहा कि जनता धामी सरकार के कार्यों से उत्साहित है.

जेपी नड्डा ने कहा कि मुझे पूरे उत्तराखंड में ऐसा ही उत्साहजनक वातावरण दिखाई दे रहा है. उन्होंने कहा कि मैं पूरे उत्तराखंड में घूम आया हूं. मुझे लगता है कि जनता बीजेपी के साथ है. जेपी नड्डा ने कहा कि सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास और सबका विश्वास के साथ पूरे समाज के लिए काम हुआ है. उन्होंने कहा कि विकास की एक नई कहानी उत्तराखंड लिख रहा है. हर व्यक्ति के विकास में अपना योगदान है. इसलिए लोग बीजेपी को चुनाव रूपी आशीर्वाद देने के लिए तैयार हैं.

ये भी पढ़ें: विजय संकल्प यात्रा में जनसमूह देख गदगद हुए CM धामी, कहा- 2022 में BJP की जीत सुनिश्चित

उन्होंने कहा, 'मैं काफी उत्साह देख रहा हूं. डबल इंजन की सरकार को लोग आशीर्वाद देने के लिए आ रहे हैं. विजय संकल्प यात्रा 41 विधानसभा में होकर आएगी और सबका आशीर्वाद लेगी.'

Last Updated : Dec 18, 2021, 7:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details