दिल्ली

delhi

Gaurav Bhatia On Chhattisgarh Visit:बीजेपी नेता बिरजूराम तारम की हत्या टारगेट किलिंग, बघेल राज में बढ़ा अत्याचार: गौरव भाटिया

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 21, 2023, 4:57 PM IST

Gaurav Bhatia On Chhattisgarh Visit: बीजेपी राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया शनिवार को छत्तीसगढ़ दौरे पर आए. यहां रायपुर में प्रेसवार्ता के दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ की बघेल सरकार पर जमकर निशाना साधा. मोहला मानपुर में बीजेपी नेता की हत्या को उन्होंने टारगेट किलिंग करार दिया. इस मामले में उन्होंने न्याय की लड़ाई लड़ने की बात कही है.

Gaurav Bhatia on Chhattisgarh Visit
छत्तीसगढ़ दौरे पर गौरव भाटिया

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया

रायपुर: बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया शनिवार को रायपुर पहुंचे. यहां उन्होंने एकात्म परिसर में प्रेसवार्ता ली. इस दौरान उन्होंने भाजपा नेता की हत्या को टारगेट किलिंग करार दिया. गौरव भाटिया ने कहा कि भूपेश राज में छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार चरम पर रहा.

बीजेपी नेता की हत्या टारगेट किलिंग:दरअसल, शुक्रवार को मोहला मानपुर केबीजेपी नेता बिरजूराम तारम की हत्या हो गई. जिसे बीजेपी ने टारगेट किलिंग करार दिया है. छत्तीसगढ़ दौरे पर आए गौरव भाटिया ने भी बीजेपी नेता बिरजूराम को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा कि, "भूपेश बघेल की सरकार कपटी सरकार है. यहां कानून व्यवस्था ध्वस्त है. भूपेश बघेल मस्त है. भाजपा नेता की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी. आखरी सांस तक भाजपा इस लड़ाई को लड़ेगी और शहीद भाजपा नेता और उनके परिवार को न्याय दिलाया जाएगा.भूपेश बघेल को गुमान है कि अत्याचार कम है लेकिन जनता को यकीन है कि भूपेश बघेल के राजनीति के दिन कम हैं. अत्याचार की जीत नहीं हो सकती."

Chhattisgarh Elections Second Phase Notification: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए अधिसूचना, जानिए पूरा शेड्यूल
BJP Leader Murder In Mohla Manpur: मोहला मानपुर में भाजपा नेता की हत्या, रमन सिंह ने कहा छत्तीसगढ़ में बंगाल जैसे हालात, आईजी ने जताई नक्सली घटना की संभावना
Takhatpur Assembly Voters Talk: तखतपुर विधानसभा के प्रत्याशी सावधान !, यहां के वोटर्स ने दी बड़ी चेतावनी

बगैर सीएम की अनुमति के नहीं संभव धर्मांतरण:इसके अलावा गौरव भाटिया ने धर्मांतरण के मुद्दों को लेकर उन्होंने कहा कि, "बिना मुख्यमंत्री की स्वीकृति के धर्मांतरण कैसे संभव है?" इसके अलावा बीजेपी प्रवक्ता में सीजीपीएससी घोटाले के साथ ही शराब घोटाले मामले को लेकर भी प्रदेश सरकार पर हमला बोला. गौरव भाटिया ने प्रदेश में हुए एसआई भर्ती परीक्षा में अब तक रिजल्ट नहीं आने पर भी चिंता जाहिर की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details