दिल्ली

delhi

Jharkhand News: जेपी नड्डा से भाजपा नेताओं ने की मुलाकात, रघुवर बोले- एक बार चढ़ती है काठ की हांडी, बाबूलाल बोले- सीएम को जाना होगा जेल

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 15, 2023, 1:58 PM IST

Updated : Sep 15, 2023, 2:37 PM IST

छत्तीसगढ़ जाने के क्रम में भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा रांची एयरपोर्ट पर थोड़ी देर के लिए रुके. यहां उन्होंने प्रदेश के नेताओं और सांसदों से मुलाकात की. जिसके बाद हेलिकॉप्टर से छत्तीसगढ़ के जशपुर के लिए रवाना हो गए.

Jharkhand News
Jharkhand News

देखें वीडियो

रांचीः भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज रांची एयरपोर्ट पर प्रदेश भाजपा के नेताओं से मुलाकात की. छत्तीसगढ़ के जशपुर में भाजपा के दूसरे चरण की परिवर्तन यात्रा के आगाज से पहले उन्होंने झारखंड के राजनीतिक हालात पर बातचीत की. रघुवर दास ने कहा कि जशपुर में जनसभा को संबोधित करने के लिए जाने से पहले राष्ट्रीय अध्यक्ष ने झारखंड के नेताओं से औपचारिक मुलाकात की. उन्होंने कहा कि प्रदेश भाजपा के नेताओं ने आगामी पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों में भाजपा की जीत की शुभकामनाएं दी.

ये भी पढ़ेंःभाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा रांची एयरपोर्ट पर पार्टी नेताओं से करेंगे मुलाकात, फिर जाएंगे जशपुर

रघुवर दास ने कहा कि झारखंड की सभी 14 लोकसभा सीटों पर जीत सुनिश्चित करने की तैयारी की जा रही है. ठग गठबंधन की सरकार से जनता नाराज है. लोकसभा चुनाव में झारखंड की जनता जवाब देगी. उन्होंने इंडिया गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि 2019 में भी गठबंधन बना था. तब भी भाजपा 12 सीटों पर जीती थी. इस बार शेष दोनों लोकसभा चुनाव भी पार्टी जीतेगी. उन्होंने मुख्यमंत्री के बारे में कहा कि कोई भी व्यक्ति कानून से बड़ा नहीं होता. अगर गलत किए हैं और एजेंसी बुलाती है तो जिम्मेदार पद पर बैठे शख्स को जाना चाहिए. आप क्यों भाग रहे हैं. कहीं न कहीं दाल में कुछ काला है. उन्होंने कहा कि काठ की हांडी सिर्फ एक बार ही चढ़ती है.

जेपी नड्डा के साथ मुलाकात के बाद बीजेपी नेताओं का बयान

जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी कर रही है. इसबार सभी 14 लोकसभा सीटें एनडीए के खाते में जाए, इसकी तैयारी की जा रही है. उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन ने जिस तरह कुछ पत्रकारों को बॉयकॉट किया है, उससे उनकी मानसिकता साफ हो गई है. ईडी के सीएम को समन पर उन्होंने कहा कि कब तक खैर मनाएंगे. उन्हें ईडी ऑफिस भी जाना होगा और जेल भी.

इससे पहले इस की भी चर्चा हुई कि जशपुर में मौसम खराब होने की वजह से हेलिकॉप्टर का जाना मुश्किल है. इसको देखते हुए जेपी नड्डा के सड़क मार्ग से जाने की भी वैकल्पिक व्यवस्था की गई थी. लेकिन जशपुर से मौसम में सुधार की खबर के बाद जेपी नड्डा हेलिकॉप्टर से रवाना हो गये. इससे पहले भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रांची पहुंचने के बाद एयरपोर्ट पर बाहर आकर मीडिया का अभिवादन किया. एयरपोर्ट पर रघुवर दास, बाबूलाल मरांडी, दीपक प्रकाश, संजय सेठ, आदित्य साहू, सुनील कुमार सिंह, बीडी राम, सुदर्शन भगत, प्रदीप वर्मा समेत अन्य नेताओं ने उनका स्वागत किया.

छत्तीसगढ़ में विधानसभा का चुनाव होना है. वहां भुपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार है. यह राज्य कभी भाजपा का गढ़ कहलाता था. लेकिन पिछले चुनाव में सत्ता हाथ से निकल गई. इसबार भाजपा ने छत्तीसगढ़ पर फतह के लिए जबरदस्त चुनावी रणनीति बनायी है. 15 सितंबर को जशपुर से परिवर्तन यात्रा शुरू होगी. यह संभागों के 14 जिलों के 39 विधानसभा क्षेत्र तक जाएगी. इसमें 1,261 किमी का सफर तय किया जाएगा. इस क्रम में 39 जन सभाएं होंगी. पहली परिवर्तन यात्रा दंतेवाड़ा से 12 सितंबर को शुरू हो चुकी है. 28 सितंबर को परिवर्तन यात्रा के समापन समारोह में पीएम मोदी शिरकत करेंगे.

आपको बता दें कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा 22 जून को गिरिडीह में महा जनसंपर्क अभियान के तहत जनसभा को संबोधित करने आए थे. उन्होंने गिरिडीह में चुनावी सभा कर गिरिडीह और कोडरमा लोकसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं को एक्टिवेट किया था. दरअसल, इन दोनों लोकसभा क्षेत्रों में कुल 12 विधानसभा सीटें हैं. इनमें राजधनवार, कोडरमा और बाघमारा भाजपा के कब्जे में है. शेष सीटों पर जनाधार को बढ़ाने के लिए उन्होंने मोदी सरकार की नौ साल की उपलब्धियां गिनाई थी. उन्होंने जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री राशन कल्याण योजना, आयुष्मान भारत, किसान सम्मान योजना का जिक्र किया था. साथ ही राज्य सरकार को भ्रष्टाचारी, तुष्टिकरण और कानून व्यवस्था ध्वस्त करने वाली सरकार बताया था. उन्होंने संथाल में बांग्लादेशी घुसपैठ के लिए भी सरकार को आड़े हाथों लिया था.

Last Updated :Sep 15, 2023, 2:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details