दिल्ली

delhi

टीएमसी विधायक मदन मित्रा पर बनेगी बायोपिक

By

Published : Sep 7, 2021, 3:27 PM IST

निर्देशक राजा चंदा (Director Raja Chanda), जिनके नाम बॉक्स ऑफिस पर कई हिट फिल्में हैं. वह अब तृणमूल कांग्रेस के विधायक मदन मित्रा (Madan Mitra) के राजनीतिक जीवन पर बायोपिक बनाने जा रहे हैं.

मदन मित्रा
मदन मित्रा

कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस के विधायक मदन मित्रा (Madan Mitra), जो अपनी अजीबोगरीब टिप्पणियों और रंग-बिरंगे परिधानों (colourful outfits) के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने अपने जीवन पर एक बायोपिक बनाने के लिए मंजूरी दे दी है. यह बायोपिक उनके चार दशक लंबे राजनीतिक जीवन (four decade long political career) पर आधारित होगी.

निर्देशक राजा चंदा ( Director Raja Chanda), जिनके नाम बॉक्स ऑफिस पर कई हिट फिल्में हैं. मित्रा पर फिल्म बनाने जा रहे हैं.

अक्सर अपने विवादास्पद बयानों के लिए मशहूर मित्रा पिछले कुछ वर्षों में सोशल मीडिया (social media ) में छाए हुए हैं, उन्होंने मंगलवार को कहा कि फिल्म की शूटिंग दो महीने में शुरू होगी.

उन्होंने कहा, 'मदन मित्रा का जीवन एक खुली किताब है. इसमें रंग हैं, इसमें लाईट है और शेड्स हैं. निर्देशक राजा चंदा से कहा है कि स्क्रिप्ट में कुछ भी छिपाना नहीं चाहिए, मेरे पूरे व्यक्तित्व को सभी के सामने लाना चाहिए.'

सारदा चिटफंड घोटाला मामले (Saradha chit fund scam case) में महीनों जेल में बंद मित्रा ने कहा कि यह एपिसोड भी फिल्म का हिस्सा होगा.

ट्रेड यूनियनिस्ट (trade unionist) ने कहा कि उनके राजनीतिक जीवन के सभी पहलू जो ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के साथ छात्र राजनीति से शुरू हुए, वाम शासन के दौरान भूमि अधिग्रहण के खिलाफ आंदोलन (movement against land acquisition ) तक फिल्म का हिस्सा होंगे.

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों (West Bengal assembly elections) के दौरान होली पर भाजपा की अभिनेत्री उम्मीदवारों के साथ पार्टी करने के बाद विवाद में घिरे मित्रा ने कहा, 'बेशक, स्क्रिप्ट मेरी सबसे बड़ी ताकत, मेरी पत्नी का उल्लेख करेगी, लेकिन मेरी अन्य महिला मित्रों को भी नहीं छोड़ा जाएगा.'

पढ़ें - 'थलाइवी' की रिलीज से पहले कंगना ने की उद्धव सरकार से थ‍िएटर खोलने की अपील

टीएमसी के कमरहाटी विधायक (TMC's Kamarhati MLA) मित्रा ने कहा कि निर्देशक चंदा पिछले दो सालों से उनसे बायोपिक के लिए संपर्क कर रहे हैं.

चंदा ने कहा, 'मैं खुश हूं. मदन मित्रा जैसे बहुआयामी व्यक्तित्व (multidimensional personality ) को बड़े पर्दे पर पेश करना एक चुनौती है. मुझे उम्मीद है कि यह सभी को पसंद आएगा.'

चंदा ने रंगबाज और चैलेंज 2 जैसी बंगाली हिट फिल्मों का निर्देशन किया है.

(पीटीआई)

ABOUT THE AUTHOR

...view details