ETV Bharat / sitara

'थलाइवी' की रिलीज से पहले कंगना ने की उद्धव सरकार से थ‍िएटर खोलने की अपील

author img

By

Published : Sep 7, 2021, 12:56 PM IST

Updated : Sep 7, 2021, 1:44 PM IST

अभिनेत्री कंगना रनौत और महाराष्ट्र सरकार के बीच बीते दिनों काफी तनातनी देखने को मिली थी. वही, अब कंगना ने सरकार से सिनेमाघरों को खोलने की अपील की है. दरअसल, अभिनेत्री की फिल्म 'थलाइवी' आगामी 10 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होनी है.

कंगना रनौत ने इंस्टा पर शेयर किया पोस्ट
कंगना रनौत ने इंस्टा पर शेयर किया पोस्ट

हैदराबाद : कंगना रनौत अपने बेबाक अंदाज के लिए काफी फेमस हैं. अक्सर देश में चल रहे मुद्दों पर अपनी आवाज उठाने वाली कंगना ने महाराष्ट्र सरकार से सिनेमाघरों को खोलने की अपील की है. अपनी आगामी फिल्म 'थलाइवी' की रिलीज से पहले, अभिनेत्री कंगना रनौत ने महाराष्ट्र सरकार से सिनेमाघरों को खोलने की अनुमति देने और फिल्म उद्योग को 'मरने' से बचाने का आग्रह किया है.अपील करने के लिए कंगना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी का सहारा लिया, उन्होंने कहा, 'महाराष्ट्र में कोरोना मामलों के बीच में महाराष्ट्र सरकार से महाराष्ट्र में सिनेमाघर खोलने की अपील करती हूं और मरते हुए फिल्म उद्योग और थिएटर व्यवसाय को बचाने का अनुरोध करती हूं।'

कंगना रनौत ने इंस्टा पर शेयर किया पोस्ट
कंगना रनौत ने इंस्टा पर शेयर किया पोस्ट

आज सुबह उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक और नोट लिखा.उन्होंने कहा, 'महाराष्ट्र में रेस्तरां, होटल, कार्यालय, लोकल ट्रेन सब कुछ खुला है, लेकिन कोविड के कारण मूवी थिएटर बंद हैं. महाराष्ट्र सरकार के कोविड नियम के अनुसार कोरोना केवल मूवी थिएटरों में ही फैलता है।'

तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री और पूर्व अभिनेत्री जे. जयललिता के जीवन पर आधारित बायोपिक 'थलाइवी' हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होगी. यह जयललिता के जीवन के विभिन्न पहलुओं को प्रदर्शित करती है. फिल्म उनकी अभिनेत्री से राजनेता बनने तक की यात्रा को दिखाएगी. यह 10 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है.

कंगना रनौत ने इंस्टा पर शेयर किया पोस्ट
कंगना रनौत ने इंस्टा पर शेयर किया पोस्ट

बता दें कि कंगना की फिल्म 'थलाइवी' हिंदी के अलावा तमिल, मलयालम, तेलुगू, कन्नड़ में भी रिलीज हो रही है. एएल विजय के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में कंगना के साथ तमिल स्टार अरविंद स्वामी और भाग्यश्री मुख्य भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं.

कंगना के दफ्तर पर चला था बीएमसी का बुलडोजर

बता दें कि कई महीनों पहले कंगना रनौत का बांद्रा वेस्ट के पाली हिल रोड पर स्थित आलीशान दफ्तर पर बीएमसी का बुलडोजर चला था. एक्ट्रेस ने खुद सोशल मीडिया पर अपने टूटे-फूटे ऑफिस की तस्वीरें शेयर की थी. कंगना का ये ऑफिस 48 करोड़ में बना था. कंगना के इस ऑफिस को बनाने के लिए मुंबई के पाली हिल स्थित बंगलो नंबर 5 का पूरी तरह से री-कंस्ट्रक्शन किया गया था. इसके बाद इसे वर्क स्टूडियो में बदला गया था.

डिजाइनर शबनम गुप्ता ने किया था काम

सेलेब्रिटी डिजाइनर शबनम गुप्ता ने कंगना के इस ऑफिस को बनाने का काम किया था. इस वर्कस्पेस के लिए कंगना ने अपने विजन को शबनम के साथ शेयर किया था. कंगना के इस ऑफिस को यूरोपियन स्टाइल वाला टच दिया गया था. इस स्टूडियो में कस्टमाइज्ड और हैंडमेड फर्नीचर का इस्तेमाल किया गया था.वही, जब अपनी फिल्म की रिलीज की बारी आई है तो कंगना ने सरकार से अपील की है कि सरकार सिनेमाघरों को खोल दें.

ये भी पढ़ें : दीपिका ने KBC में की रणवीर सिंह की शिकायत, बिग बी ने मिला दिया फोन

वर्क्र फ्रंट की बात करें तो 'थलाइवी' के अलावा कंगना रनौत अब अपनी ऐक्शन फिल्म 'धाकड़' में भी नजर आएंगी. इसके अलावा कंगना ने अपनी फिल्म 'तेजस' की शूटिंग भी शुरू कर दी है, जिसमें वह एक एयरफोर्स अधिकारी की भूमिका निभा रही हैं. कंगना ने अपने डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म 'मणिकर्णिका रिटर्न्स: द लेजेंड ऑफ दिद्दा' की भी घोषणा कर दी है. साथ ही कंगना पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म 'इमर्जेंसी' में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभाती भी नजर आ जाएंगी.

Last Updated : Sep 7, 2021, 1:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.