दिल्ली

delhi

OMG..! 40 महिलाओं का पति है 'रूपचंद'... खुलासे से हर कोई है हैरान

By

Published : Apr 25, 2023, 4:04 PM IST

Updated : Apr 25, 2023, 4:26 PM IST

क्या एक व्यक्ति की 40 पत्नियां हो सकती हैं? कानूनी तौर पर भारत में ऐसा संभव नहीं है, क्योंकि हिंदू धर्म में जहां एक शादी की अनुमति है. वहीं इस्लाम में अधिकतम चार शादी करने की इजाजत है लेकिन बिहार के अरवल में जातीय जनगणना के दौरान चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है. जहां 40 महिलाओं के पति का नाम रूपचंद बताया गया है. पढ़ें पूरी खबर..

Bihar caste census One husband of 40 women in Arwal
Bihar caste census One husband of 40 women in Arwal

जनगणना कर्मचारी राजीव रंजन राकेश

अरवल:इन दिनों बिहार में जाति आधारित गणनाका काम चल रहा है. दूसरे चरण में 17 सवाल पूछकर उस व्यक्ति से उसकी जाति, शिक्षा, आर्थिक स्थिति और पारिवारिक स्थिति की पूरी जानकारी ली जा रही है. इसी क्रम में अरवल शहरी क्षेत्र के वार्ड नंबर 7 स्थित रेड लाइट एरिया में हर परिवार से उनका ब्यौरा लिया जा रहा है. जहां 40 परिवार की महिलाओं ने अपने पति का जो नाम बताया, उसे सुनकर गणना कार्य में जुटे कर्मचारी भी चौंक गए. इन सभी ने अपने पति वाले कॉलम में रूपचंद नाम के व्यक्ति का जिक्र किया है.

ये भी पढ़ें: बिहार में जातिगत जनगणना के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका, 28 अप्रैल को होगी सुनवाई

40 महिलाओं का एक पति: दरअसल, वार्ड नंबर 7 के रेड लाइट एरिया में जब गणना कार्य में जुटे कर्मचारी जानकारी हासिल करने के लिए पहुंचे तो उनके सामने कई महिलाओं ने रूपचंद नाम का जिक्र किया. कर्मचारियों ने बताया कि 40 महिलाओं ने इसी नाम को अपने पति वाले कॉलम में भरा. इसके अलावे भी कई लड़कियों ने अपने पिता के नाम वाले कॉलम में 'रूपचंद' लिखवाया है.

पति और बेटे का नाम रूपचंद:बताया जाता है कि रेड लाइट एरिया में कई वर्षों से नाच-गान कर अपना जीविका चलाने वाली नर्तकी रहती हैं. उनका कोई ठिकाना नहीं होता है. वैसे में रूपचंद शब्द की संज्ञा देते हुए अपने आप को पति मानते हैं. ऐसे दर्जनों परिवार हैं, जिन्होंने अपने पति के रूप में रूपचंद माना है. वैसे बता दें कि ये लोग नट जाति से आते हैं और इनकी जाति का कोड 096 है.

"जातीय गणना के लिए मुझे वार्ड नंबर 7 में लगाया गया है. हमलोग 4 प्रगणक लगाए गए हैं. गणना के दौरान एक कठिनाई ये आ रही है कि यहां सभी लोग नर्तकी का काम करते हैं. यहां की महिलाओं के पति का नाम रूपचंद बताया जा रहा है. किसी के बेटे का नाम भी रूपचंद है. आधार कार्ड में भी पति और बेटे का नाम रूपचंद लिखा हुआ है"-राजीव रंजन राकेश, कर्मचारी, जातीय जनगणना टीम

Last Updated :Apr 25, 2023, 4:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details