दिल्ली

delhi

कांग्रेस में बड़ा फेरबदल: सुखजिंदर सिंह रंधावा को मिली राजस्थान की जिम्मेदारी

By

Published : Dec 6, 2022, 6:54 AM IST

पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा को तत्काल प्रभाव से राजस्थान कांग्रेस का नया प्रभारी नियुक्त किया गया है. कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने सोमवार को इसकी जानकारी दी. रंधावा को प्रभारी नियुक्त किए जाने के बाद सचिन पायलट ने ट्वीट कर बधाई दी है.

Sukhjinder Singh Randhawa
सुखजिंदर सिंह रंधावा

जयपुर. पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा को तत्काल प्रभाव से राजस्थान कांग्रेस का नया प्रभारी नियुक्त किया गया है. 25 सितंबर को राजस्थान में हुए सियासी घटनाक्रम, विधायकों के इस्तीफे और विधायक दल की बैठक नहीं होने के बावजूद इसके जिम्मेदार नेताओं पर कोई कार्रवाई नहीं होने के कारण आहत होकर राजस्थान के प्रदेश प्रभारी अजय माकन ने राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से उन्हें राजस्थान के प्रभारी पद से पद मुक्त करने की अपील की थी. जिसे सोमवार देर रात कांग्रेस पार्टी ने स्वीकार कर लिया है.

कांग्रेस पार्टी ने आज अजय माकन को उनकी राजस्थान के प्रभारी पद से कार्य मुक्ति कर सुखजिंदर सिंह रंधावा को राजस्थान का प्रभारी बना दिया है. सुखजिंदर सिंह रंधावा ने साल 2002 में पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ा था. 2012 में सुखजिंदर सिंह रंधावा ने अकाली दल के निर्मल सिंह काहलों को हराया था और डेरा बाबा नानक से विधायक चुने गए थे. 2017 और 2022 में भी रंधावा डेरा बाबा नानक से विधायक चुने गए.

कांग्रेस में बड़ा फेरबदल

पढ़ें-अजय माकन रूठे ही नहीं तो मनाएं कैसे, वही हमारे प्रभारी हैं : डोटासरा

बता दें, 1 फरवरी 1959 को सुखजिंदर सिंह रंधावाका जन्म गुरदासपुर जिले के डेरा बाबा नानक तहसील के दरौली गांव में हुआ और चन्नी सरकार में उन्हें पंजाब का उप मुख्यमंत्री बनाया गया था. सुखजिंदर सिंह रंधावा को राजस्थान का प्रभारी बनाने के साथ ही कांग्रेस पार्टी ने कुमारी शैलजा को छत्तीसगढ़ और शक्ति सिंह गोहिल को हरियाणा का प्रभारी बनाया है. बता दें, अजय माकन के राजस्थान प्रभारी पद नहीं संभालने के चलते राजस्थान से निकल रही भारत जोड़ो यात्रा बिना प्रभारी के ही चल रही है. जबकि यह कार्यक्रम संगठन का है और हर प्रदेश में संगठन के प्रभारी भारत जोड़ो यात्रा को संभालते दिखाई दिए हैं. ऐसे में अब क्योंकि भारत जोड़ो यात्रा राजस्थान में प्रवेश कर चुकी है यही कारण है की सुखजिंदर सिंह रंधावा को राजस्थान का प्रभारी नियुक्त कर दिया गया है.

पढ़ें-राजस्थान: विद्रोह के चलते इस्तीफा देने को मजबूर हुए अजय माकन, अब खड़गे करेंगे नेतृत्व का परीक्षण

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा को राजस्थान का प्रभारी तो नियुक्त कर दिया गया है, लेकिन यह पद रंधावा के लिए कांटों के ताज से कम साबित होने वाला नहीं है. क्योंकि राजस्थान में जिस तरह से गहलोत-पायलट के बीच कुर्सी का संघर्ष चल रहा है उस संघर्ष के बीच दोनों नेताओं से तालमेल बनाकर राजस्थान में साल 2023 में होने वाले चुनाव में जीत दर्ज कैसे की जाए, यह उनके लिए किसी चुनौती से कम नहीं होगा.

पढ़ें-अजय माकन ने छोड़ा राजस्थान प्रभारी का पद

वैसे भी कहा जा रहा है कि भारत जोड़ो यात्रा राजस्थान से निकल जाने के बाद एक बार फिर राजस्थान में गहलोत और पायलट के बीच चल रहा शांति काल समाप्त हो सकता है. जिसके बाद फिर राजस्थान में मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर संघर्ष होगा, जिसमें सुखजिंदर सिंह रंधावा को महत्वपूर्ण भूमिका निभानी होगी. वैसे भी पायलट लगातार 25 सितंबर को विधायक दल की बैठक नहीं होने के पीछे जिन नेताओं का हाथ रहा उन पर कार्रवाई की बात कर रहे हैं जो अब तक उन नेताओं पर नहीं हुई है. इसके साथ ही सुखविंदर सिंह रंधावा के जेहन में यह भी बात रहेगी कि पायलट और गहलोत के बीच कुर्सी के झगड़े के चलते ही राजस्थान के दो प्रभारियों को अपने पद छोड़ने पड़े हैं. 2020 में सचिन पायलट की नाराजगी के चलते अविनाश पांडे को और अब अशोक गहलोत की नाराजगी की वजह से अजय माकन को राजस्थान प्रभारी का पद छोड़ना पड़ा है.

पायलट ने ट्वीट कर दी बधाई-सुखजिंदर सिंह रंधावा को राजस्थान कांग्रेस का प्रभारी नियुक्त किए जाने के बाद सचिन पायलट ने ट्वीट कर बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि- 'पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा को राजस्थान कांग्रेस का प्रभारी नियुक्त किए जाने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. मुझे पूर्ण विश्वास है कि आपके मार्गदर्शन में प्रदेश कांग्रेस को मजबूती मिलेगी.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details