दिल्ली

delhi

राजस्थान के सीकर में नाबालिग लड़की की कुएं में मिली लाश, तीन युवकों पर बलात्कार और हत्या का आरोप, पुलिस को तीन दिन का अल्टीमेटम

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 24, 2023, 5:51 PM IST

Updated : Sep 24, 2023, 9:50 PM IST

Sikar Rape and Murder Case, राजस्थान के सीकर से बड़ी खबर सामने आई है. एक लड़की की कुएं में लाश मिलने से सनसनी फैल गई. परिजनों ने बलात्कार और हत्या का आरोप लगाया है और पुलिस को तीन दिन का अल्टीमेटम दिया है.

Ramgarh Police Station Sikar
रामगढ़ सेठान पुलिस थाना

सीकर. राजस्थान के सीकर जिले के रामगढ़ शेखावाटी थाना इलाके में एक नाबालिग लड़की का शव कुएं में मिलने से सनसनी फैली गई है. 15 वर्षीय नाबालिग लड़की का शव गांव के ही कुएं में मिला. लड़की शनिवार की रात से अपने घर से गायब थी. परिजनों ने रविवार सुबह रामगढ़ शेखावाटी थाने में नाबालिग की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इसके बाद पुलिस व ग्रामीणों के ढूंढने पर गांव के ही कुएं में नाबालिग का शव मिला. परिजनों ने तीन युवकों पर नाबालिग से बलात्कार व हत्या के आरोप में मुकदमा दर्ज करवाया है.

रामगढ़ थाना अधिकारी नरेश मीणा ने बताया कि नाबालिग लड़की अपने ननिहाल में रहती थी. मूल रूप से वह चूरू जिले की निवासी है. लड़की के परिजनों ने थाने में शिकायत दी थी कि उनकी लड़की शनिवार रात से गायब है, जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी फुटेज व ग्रामीणों के सहयोग से लड़की का शव रविवार को गांव के ही कुएं से बरामद कर लिया. फिलहाल, परिजनों की सहमति पर लड़की का पोस्टमार्टम रामगढ़ चिकित्सालय में किया गया. लड़की के परिजनों के आरोप पर तीन संदिग्ध युवकों को पुलिस ने हिरासत में ले रखा है.

पढ़ें :Udaipur Girl Murder Case: उदयपुर में सड़क पर उतरा भील समाज, हत्यारे को फांसी देने की मांग...वकील नहीं करेंगे पैरवी

पढे़ं :राजस्थान में हैवानियत की हद, 8 साल की नाबालिग से रेप के बाद किए 10 टुकड़े

रामगढ़ अस्पताल में धरना : घटना की सूचना मिलते ही पूर्व विधायक नन्दकिशोर महरिया रामगढ़ अस्पताल पहुंचे और परिजनों के साथ मिलकर धरना शुरू कर दिया. महरिया ने कहा कि इस तरह की घटनाएं प्रदेश में बहुत हो रही हैं. राजस्थान दुष्कर्म के मामले में टॉप पर पहुंच गया है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से कहना चाहता हूं कि गांधीवादी चोला निकालकर फेंक दें.

तीन दिन का अल्टीमेटम देकर धरने से उठे परिजन :वहीं, इस मामले में सूचना मिलते ही पुलिस उपाधीक्षक रामप्रताप विश्नोई, फतेहपुर उपखंड अधिकारी कपिल उपाध्याय, फतेहपुर सदर थानाधिकारी कृष्ण कुमार धनखड़ मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन परिजन नहीं माने. हालांकि, बाद में प्रमुख मांगें मानने का प्रशासन से आश्वासन मिलने के बाद परिजनों ने धरना समाप्त कर दिया. परिजनों ने 25 लाख रुपये मुआवजा, आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा, दुष्कर्म की धारा और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है. वहीं, इस मामले में कार्रवाई को लेकर पुलिस को तीन दिन का अल्टीमेटम देकर परिजन धरने से उठे.

Last Updated : Sep 24, 2023, 9:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details