दिल्ली

delhi

महाराष्ट्र ATS का बड़ा एक्शन, रायगढ़ जिले से पीएफआई के चार कार्यकर्ता गिरफ्तार

By

Published : Oct 20, 2022, 8:07 AM IST

Updated : Oct 20, 2022, 9:06 AM IST

महाराष्ट्र के आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) ने पड़ोसी रायगढ़ जिले के पनवेल से प्रतिबंधित ‘पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया’ (पीएफआई) के चार कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है.

महाराष्ट्र ATS का बड़ा एक्शन, पनवेल में बैठक करते PFI के 2 सदस्य गिरफ्तार
महाराष्ट्र ATS का बड़ा एक्शन, पनवेल में बैठक करते PFI के 2 सदस्य गिरफ्तार

मुंबई:महाराष्ट्र के आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) ने पड़ोसी रायगढ़ जिले के पनवेल से प्रतिबंधित ‘पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया’ (पीएफआई) के चार कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है. एक अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि गिरफ्तार लोगों में प्रतिबंधित संगठन की राज्य विस्तार समिति का एक स्थानीय सदस्य, स्थानीय इकाई का एक सचिव और दो अन्य कार्यकर्ता शामिल हैं. अधिकारी ने कहा कि एटीएस को भारत सरकार द्वारा पीएफआई पर प्रतिबंध लगाए जाने के बावजूद पनवेल में संगठन के दो पदाधिकारियों और कुछ कार्यकर्ताओं की बैठक के बारे में गुप्त जानकारी मिली.

पढ़ें: Bomb Threat : दीपावाली पर मुंबई को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस अलर्ट

इसके बाद, एटीएस की एक टीम ने मुंबई से लगभग 50 किलोमीटर दूर स्थित पनवेल में छापेमारी कर पीएफआई के चार कार्यकर्ताओं को पकड़ लिया. अधिकारी ने कहा कि पूछताछ के बाद, चारों को कठोर गैरकानूनी गतिविधि (निवारण) अधिनियम की धारा 10 के तहत मुंबई में एटीएस की कालाचौकी इकाई में दर्ज एक मामले में गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने कहा कि मामले में जांच जारी है. सरकार ने पिछले महीने पीएफआई और उसके कई सहयोगी संगठनों पर आईएसआईएस जैसे वैश्विक आतंकी समूहों के साथ 'संबंध' होने का आरोप लगाते हुए पांच साल के लिए प्रतिबंध लगा दिया था. पीएफआई से कथित रूप से जुड़े 250 से अधिक लोगों को पिछले महीने कई राज्यों में हुई छापेमारी के दौरान हिरासत में ले लिया गया था.

Last Updated : Oct 20, 2022, 9:06 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details