दिल्ली

delhi

मुंबई : बच्चों को अनोखे तरीके से किताबें बांट रहा यह फ्रेंड सर्कल

By

Published : Jun 29, 2020, 9:20 AM IST

Updated : Jun 29, 2020, 12:41 PM IST

मुंबई में कोरोना संक्रमण के बीच बच्चों की पढ़ाई में कोई बाधा न आए इसके लिए सायन फ्रेंड सर्कल (Sion Friend Circle) समूह आगे आया है. इसके सदस्य मुंबई की अलग-अलग बस्तियों में जाकर जरूरतमंद बच्चों को किताबें और लोगों में खाद्य सामग्री बांट रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर...

Sion Friend Circle distributing food and books in mumbai amid corona
बच्चों को अनोखे तरीके से बांट रहे किताबें

मुंबई : मुंबई में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. महामारी के कारण लगे लॉकडाउन में सभी स्कूल-कॉलेज बंद हो गए हैं. ऐसे में जो बच्चे झुग्गी झोपड़ी में रहते हैं, उनके सामने पढ़ाई की समस्या आ गई है.

इस महामारी के दौर में सायन फ्रेंड सर्कल (Sion Friend Circle) समूह के सदस्यों ने मुंबई की अलग-अलग बस्ती में जाकर जरूरतमंद बच्चों में किताबें और लोगों में खाद्य सामग्री वितरित की.

किताबें बांट रहा फ्रेंड सर्कल.

समूह के अध्यक्ष अशोक कुर्मी का कहना है कि कोरोना महामारी के कारण स्कूल बंद हैं और बच्चे घरों में बैठे-बैठे ऊब चुके हैं. इसलिए हमारे समूह के सदस्य कार्टून के परिधान में अध्ययन सामग्री वितरित कर रहे हैं.

उन्होंने बताया कि हमारे समूह के सदस्य डिज्नी, मिकी हाउस, हाथी और अन्य प्रसिद्ध कार्टून कैरेक्टर जैसे परिधान धारण कर रहे हैं. हमारा उद्देश्य बच्चों को प्रेरित करना है.

पढ़ें-डीजीसीए ने एयर एशिया इंडिया को जारी किया कारण बताओ नोटिस

कुर्मी ने आगे कहा कि हमारे समूह के सदस्य बच्चों को अध्ययन सामग्री वितरित करने के लिए मुंबई के कई मलिन क्षेत्रों में पहुंच रहे हैं. छात्र दर्शन ने कहा कि हमें एक पेंसिल और एक किताब मिला है और अब हम घर पर अध्ययन करेंगे.

एंटॉप पहाड़ी पर बसी झुग्गी के एक अन्य छात्र ने कहा कि चाचा ने हमें यह अध्ययन सामग्री वितरित की है, जिसमें किताबें, पेंसिल, मोम कलर हैं. अब हम इसका इस्तेमाल अपने अध्ययन को जारी रखने के लिए करेंगे.

Last Updated : Jun 29, 2020, 12:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details