दिल्ली

delhi

तेलंगाना : मूक के साथ फिर अमानवीय बर्ताव, फांसी पर लटकाने से बंदर की मौत

By

Published : Jun 29, 2020, 2:11 PM IST

Updated : Jun 29, 2020, 5:25 PM IST

तेलंगाना में एक बंदर को जबरदस्ती पकड़कर बड़ी ही बेरहमी से फांसी पर लटका दिया गया. सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो में बंदर अपनी जान बचाने की कोशिश कर रहा है, लेकिन उसकी मौत हो जाती है. वीडियो बहुत ही विचलित कर देने वाला है. मामले में तीन लोगों पर कार्रवाई की गई है. पढ़ें पूरी खबर...

तेलंगाना में बंदर से बेरहमी
तेलंगाना में बंदर से बेरहमी

हैदराबाद : तेलंगाना के वन विभाग ने एक बंदर को जबरदस्ती पकड़कर फांसी पर लटकाने के आरोप में तीन लोगों को पकड़ा और उनपर 25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है. बंदर को इस तरह फांसी पर लटकाने को बेहद अमानवीय हरकत माना जा रहा है. दुखद बात यह है कि बंदर ने तड़प-तड़प कर अपनी जान दे दी.

यह घटना तेलंगाना के खम्मम जिले की है, जहां तीन लोगों ने एक बंदर को पकड़कर जबरदस्ती फांसी दे दी, जिससे बंदर की मौत हो गई. सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो में इन लोगों की दरिंदगी साफ दिखाई दे रही है.

तेलंगाना में बंदर से बेरहमी

मोबाइल पर किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. वन विभाग के अधिकारियों ने इस घटना के तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज कर लिया है.

इन आरोपियों की पहचान सादु वेंकटेश्वर राव, गौदेली गणपति, और राजशेखर के रूप में की गई है, जो खम्मम जिले के सथुपल्ली इलाके के रहने वाले हैं.

जानकारी के अनुसार, बंदरों का एक झुंड खेतों में घुसकर आम की फसल को बर्बाद कर रहा था. इसी बीच बंदरों के झुंड में से एक बंदर किसान के घर के पास आ गया और पानी के टब में गिर गया, तभी उसे लोगों ने पकड़ लिया.

इसके बाद उन्होंने पहले तो बंदर की लाठी से जमकर पिटाई की और फिर खेत में ले जाकर बंदर को पेड़ से लटका दिया, ताकि दूसरे बंदर डरकर भाग जाए.

इस वीडियो में बंदर अपनी जान बचाने की कोशिश करता दिखाई दे रहा है, जो बहुत ही विचलित कर देने वाला है. आखिरकार बंदर अपनी जान बचाने में नाकाम हो जाता है और उसकी मौत हो जाती है.

वीडियो वायरल होने के बाद सथुपल्ली फॉरेस्ट रेंज के ऑफिसर (एफआरओ) ए वेंकटेश्वरालु ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया और उनके खिलाफ वन्यजीव सुरक्षा अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया. पूछताछ किए जाने के बाद आरोपी वेंकटेश्वर राव ने गुनाह कबूल कर लिया. इसके बाद निजी मुचलके पर उसे रिहा किया गया.

Last Updated :Jun 29, 2020, 5:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details