दिल्ली

delhi

तमिलनाडु : तटरक्षक बल ने छह मछुआरों को बचाया

By

Published : Oct 9, 2020, 10:55 AM IST

भारतीय तटरक्षक बलों ने छह मछुआरों को समुद्र से सुरक्षित बचा लिया.मछली पकड़ने वाली नाव की एक कील टूटने के कारण उसके इंजन रूम में पानी भर गया था.

Coast Guard rescues fishermen
छह मछुआरों को बचाया गया

चेन्नई : भारतीय तटरक्षक बल ने छह मछुआरों और उनकी डूबती हुई नाव को बचाया है. एक बयान में तटरक्षक ने कहा कि उसके जहाज आईसीजीएस वैभव को एक नाव के संकट में फंसे होने की सूचना मिली थी. उस नाव में छह मछुआरे थे.

मछली पकड़ने वाली नाव की एक कील टूटने के कारण उसके इंजन रूम में पानी भर गया था. यह नाव तमिलनाडु में मनाप्पड़ से 48 समुद्री किलोमीटर दूर दक्षिण-पूर्व में थी.तटरक्षकों के अनुसार, इसके कर्मियों ने पोर्टेबल सबमर्सिबल पंपों के जरिए नाव से पानी निकाला और तुरंत नाव की मरम्मत की.

पढ़ें : चेन्नई : भारतीय तटरक्षक बल ने छह श्रीलंकाई मछुआरों को बचाया

नाव में समुद्र का पानी घुसने से रोकने और उसकी मरम्मत करने के बाद नाव को तूतीकोरिन जिले में थारुविकुलम फिशिंग हार्बर (मछली पकड़ने वाला बंदरगाह) की ओर भेजा गया. गुरुवार सुबह करीब 3 बजे नाव और मछुआरे थारुविकुलम के मछली पकड़ने वाले बंदरगाह पर पहुंच गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details