दिल्ली

delhi

नवंबर में 10 दिन बंद रहेंगे बैंक, छुट्टियों पर डालिए नजर

By

Published : Oct 30, 2022, 5:24 PM IST

नवंबर में आपको बैंक में काम है तो छुट्टियों पर नजर जरूर डाल लें, इस महीने 10 दिन बैंक बंद रहेंगे (Banks will remain closed for 10 days in November). किस-किस दिन बैंक बंद रहेंगे जानने के लिए पढ़िए पूरी खबर.

bank holidays in November
नवंबर में 10 दिन बंद रहेंगे बैंक

हैदराबाद :नवंबर में बैंक 10 दिनों तक बंद रहेंगे, जिसमें दूसरे और चौथे शनिवार और रविवार शामिल हैं. हालांकि नवंबर में कई वाणिज्यिक और सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक सितंबर और अक्टूबर के महीनों में बैंक की छुट्टियों की तुलना में कम दिनों के लिए बंद रहेंगे. अगस्त महीने में 18 दिन बैंक बंद रहे थे. नवंबर में आरबीआई ने दूसरे शनिवार, रविवार के अलावा 1 नवंबर, 8 नवंबर, 11 नवंबर और 23 नवंबर को अवकाश घोषित किया है. दरअसल रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया से हर महीने बैंक हॉलिडे (bank holidays in November) की लिस्ट जारी होती है. ताकि लोगों को परेशानी न हो.

नवंबर में बैंक हॉलिडे पर नजर

1 नवंबर - कन्नड़ राज्योत्सव/कुट- इंफाल और बेंगलुरु में बैंक बंद
6 नवंबर - रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
8 नवंबर - गुरुनानक जयंती/रहास पूर्णिमा/कार्तिका पूर्णिमा/वांगला फेस्टिवल– गंगटोक, अगरतला, बेंगलुरु, गुवाहाटी, इंफाल, पटना, कोचि, पणजी, शिलांग और तिरुवनंतपुरम छोड़ अन्य स्थानों में बैंक बंद
11 नवंबर - कनकदासा जयंती/वांग्ला फेस्टिवल- बेंगलूरु और शिलांग में बैंक बंद
12 नवंबर - शनिवार (महीने का दूसरा शनिवार)
13 नवंबर - रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
20 नवंबर - रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
23 नवंबर - सेंग कुत्सनेम- शिलांग में बैंक बंद
26 नवंबर - शनिवार (महीने का चौथा शनिवार)
27 नवंबर - रविवार (साप्ताहिक अवकाश)

पढ़ें- मुद्रास्फीति पर विफलता की वजह सरकार को बताएगा RBI, एमपीसी की बैठक इसी सप्ताह

ABOUT THE AUTHOR

...view details