दिल्ली

delhi

आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम खान को मिली जमानत, 23 महीनों बाद सीतापुर जेल से बाहर आए

By

Published : Jan 16, 2022, 6:26 AM IST

Updated : Jan 16, 2022, 11:46 AM IST

समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम खान शनिवार रात 8 बजकर 50 मिनट पर सीतापुर जेल से रिहा. करीब 23 महीने तक जेल में रहने के बाद, आज अब्दुल्ला आजम खान को किया गया रिहा.

अब्दुल्ला आजम खान को मिली जमानत
अब्दुल्ला आजम खान को मिली जमानत

सीतापुर : समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम खान शनिवार रात 8 बजकर 50 मिनट पर सीतापुर जेल से रिहा कर दिए गये. करीब 23 महीने तक जेल में रहने के बाद अब्दुल्ला आजम खान को रिहा किया गया. अब्दुल्ला आजम खान को सभी मामलों में रामपुर कोर्ट से जमानत मिल गई है. बता दें, गलत जन्म प्रमाणपत्र के मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उनकी विधायकी छीन ली थी. अब्दुल्ला आजम खान फरवरी 2020 से ही सीतापुर जेल में बंद थे. हालांकि, रिहाई के बाद वो चुनाव लड़ेंगे या नहीं, अभी इस पर सस्पेंस बना है. माना जा रहा है कि समाजवादी पार्टी अब्दुल्ला को टिकट दे सकती है.

बता दें, लगभग 2 साल बाद जेल से रिहा होने के बाद अब्दुल्ला आजम अपने गृह जनपद रामपुर पहुंचे. जहां अब्दुल्ला ने कहा कि इस बार चुनाव सरकार और जनता के बीच है. जेल में बहुत तकलीफ मिली है.

अब्दुल्ला आजम खान को मिली जमानत

'पिता आजम खान को है जान का खतरा'

अब्दुल्ला आजम ने कहा कि आज भी मेरे वालिद (पिता) आजम खान को जेल में खतरा है. उनको कुछ हुआ तो सरकार और जेल प्रशासन इसका जिम्मेदार होगा. अब्दुल्ला आजम ने रामपुर पहुंचने के बाद लोगों से कहा, जितना ज़ुल्म हो सकता था वो हुआ, आज भी मेरे वालिद (आजम खान) की जान को खतरा है. चित्रकूट जेल में क्या हुआ. यूपी की बाकी जेलों में क्या हो रहा है ये किसी से छिपा नहीं है.

योगी सरकार पर निशाना साधते अब्दुल्ला आजम ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था की हालत बेहद खराब है. आजम खान के बेटे ने आरोप लगाया कि मंडल में मौजूदा अधिकारियों के होते हुए निष्पक्ष चुनाव नहीं हो सकता. इसलिए चुनाव आयोग को इसका संज्ञान लेना चाहिए. पुलिसवालों ने कितने बेगुनाहों को मार दिया है. यूपी के थानों में आजकल क्या हो रहा है. ये किसी से छिपा नहीं है. गोरखपुर के एक व्यापारी को कैसे मार दिया गया. लखनऊ में एक इंजीनियर को कैसे मार दिया गया. उन्नाव की बेटी को कैसे जला दिया गया ऐसा नहीं है कि दुनिया देख नहीं रही है.

'8 बाई 8' के बैरक में काट रहे हैं जिंदगी आजम खान

यूपी की मौजूदा सरकार पर निशाना साधते हुए अब्दुल्ला आजम ने कहा, 8 बाई 8 के तन्हा बैरक में मेरे वालिद (आजम खान) समय काट रहे हैं. वो बेगुनाह हैं. उन्हें एक ऐसे मुकदमे में फंसाया गया है जिसमें 7 लोग एंटीसिपेटरी बेल पर बाहर हैं. एक अकेले आजम खान साहब जेल में हैं.

इसे भी पढे़ं-आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम खान को मिली जमानत, 23 महीनों बाद सीतापुर जेल से बाहर आए

वहीं चुनाव को लेकर अब्दुल्ला ने कहा, लोग परेशान हैं. कहावत है कि डूबती हुई नाव से सब भागते हैं. बीजेपी छोड़ रहे नेताओं को लेकर उन्होंने कहा, बीजेपी ने उनके साथ जो सुलूक किया है, वो दुनिया जानती है, दो ढाई साल मैं भी हाउस गया था. मैंने देखा है.

Last Updated : Jan 16, 2022, 11:46 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details