दिल्ली

delhi

एक्सिस माई इंडिया 25 करोड़ परिवारों से जुड़ने के लिए 500 करोड़ का निवेश करेगी

By

Published : Aug 8, 2021, 10:22 PM IST

एक्सिस माई इंडिया
एक्सिस माई इंडिया

बाजार का अनुसंधान करने वाली कंपनी एक्सिस माई इंडिया (Axis My India) 25 करोड़ परिवारों से जुड़ने के लिए 500 करोड़ का निवेश करेगी. यह बात एक्सिस माय इंडिया के संस्थापक और अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता ने कही.

नई दिल्ली : बाजार का अनुसंधान करने वाली कंपनी एक्सिस माई इंडिया (Axis My India) 25 करोड़ परिवारों से जुड़ने के लिए 500 करोड़ का निवेश करेगी. कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह बात कही.

इसके लिए कंपनी दोतरफा संचार समस्या समाधान पर ध्यान देने के साथ एक डिजिटल मंच विकसित कर रही है.

एक्सिस माय इंडिया के संस्थापक और अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता ने कहा कि कंपनी की परियोजना में 500 करोड़ रुपये तक का निवेश करने की योजना है. इसे ऋण और इक्विटी डाइल्यूशन के जरिये जुटाया जाएगा.

ये भी पढ़ें - 90 फीसदी लोगों की मांग, महामारी की अवधि में बुकिंग रिफंड नीति बनाए सरकार

एक्सिस माई इंडिया की शुरुआत वर्ष 1998 में हुई थी. कंपनी को दरअसल लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनावों के दौरान सर्वेक्षण करने के लिए जाना जाता है और इसी के जरिये उसने लगभग 8.5 करोड़ घरों तक पहुंचने का दावा किया है.

गुप्ता ने कहा, 'एग्जिट पोल या ओपिनियन पोल बाजार के अनुसंधान का हिस्सा होते हैं. हमारे पास सभी 25 करोड़ भारतीय परिवारों की समस्याओं को हल करने की एक दृष्टि है. यह एक महत्वाकांक्षी योजना है और निस्संदेह रूप से बहुत चुनौतीपूर्ण भी है.'

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details