दिल्ली

delhi

Bihar Politics : 'हर रोज दल बदलते हैं, नीतीश को भी देंगे धोखा'.. JDU के मंत्री अशोक चौधरी पर RJD MLC सुनील सिंह का बड़ा हमला

By

Published : Jul 8, 2023, 3:01 PM IST

Updated : Jul 8, 2023, 8:17 PM IST

बिहार सरकार में भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी पर आरेजडी एमएलसी सुनील कुमार सिंह ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि अशोक चौधरी मुझे जंगलराज की याद दिला रहे हैं लेकिन उन्हें भूलना नहीं चाहिए कि उस समय वे लालू के करीबी थे. साल 1995 में सहकारिता नेता की हत्या में डायरेक्ट उनका नाम आया था. उस समय उन्हें किसने बचाया था? पढ़ें पूरी खबर..

mlc Etv Bharat
mlc Etv Bharat

पटना:शिक्षा मंत्री और आईएएस अधिकारी केके पाठक के विवाद के बीच बिहार में राजद और जदयू के नेताओं के बीच भी बयानबाजी तेज हो गई है. अब राजद विधान पार्षद सुनील कुमार सिंह ने मंत्री अशोक चौधरी पर पलटवार किया है और कहा है कि जिस तरह से उन्होंने मेरे बारे में कई तरह की बातें कही हैं, वह कहीं से भी उचित नहीं है. सुनील सिंह ने कहा कि अशोक चौधरी रोज दल बदलते हैं, एक दिन नीतीश कुमार को भी धोखा देंगे.

पढ़ें- Bihar Politics : 'अफसरों से CM मंत्रियों को साधते हैं'.. लालू के खास RJD MLC सुनील सिंह का नीतीश पर बड़ा बयान

अशोक चाैधरी पर RJD MLC का पलटवार:सुनील कुमार सिंह ने कहा कि अशोक चौधरी ने जंगल राज की चर्चा की है. मैं याद दिलाना चाहूंगा कि जिस समय में लालू प्रसाद यादव की सरकार थी, उस समय में अशोक चौधरी भी महत्वपूर्ण पद पर थे. उन्होंने इतना ही नहीं कहा बल्कि यह भी याद दिलाया कि उस समय उनकी हैसियत क्या हुआ करती थी.

"साल 1995 में एक सहकारिता के बड़े नेता थे, उनकी हत्या हुई थी. उनकी हत्या (राजे सिंह) में भी अशोक चौधरी का नाम आया था और किस तरह से उनकी जान बची यह जग जाहिर है. लालू यादव ने अशोक चौधरी ने बचाया था नहीं तो आज उनका कुछ अता पता भी नहीं मिलता. बावजूद इसके वह हम को भाजपा की भाषा बोलने वाले लोग कह रहे हैं."- सुनील कुमार सिंह, राजद विधान पार्षद

ईटीवी भारत GFX.
ईटीवी भारत GFX.

'मैं हमेशा से लालू परिवार का वफादार': सुनील कुमार सिंह ने कहा कि हमने कई भाषाओं के बारे में सुना है चाहे वह हिंदी हो, मगही हो, भोजपुरी हो, मैथिली हो, लेकिन भाजपा की भाषा कैसी होती है, यह बात अशोक चौधरी ही ठीक से बता सकते हैं. मैं जब से राजनीति में आया लालू परिवार के साथ हूं कहीं भी किसी के साथ नहीं गया हूं लेकिन अशोक चौधरी कहां थे कहां से कहां गए और अब कहां हैं और किस तरह की भाषा को बोल रहे हैं वह जनता भी देख रही है.

"सब लोग जानते हैं भाजपा की भाषा कौन बोल रहा है या भाजपा के साथ कौन रहा है. मैं राजद का एक सिपाही हूं और लगातार राष्ट्रीय जनता दल में रहा हूं. अशोक चौधरी हमेशा दल बदल का खेल करते रहे हैं. आज यहां कल वहां रहते हैं. लेकिन देख लीजिएगा 2025 तक यह पार्टी में नहीं रहेंगे. नेता के कमजोर होते ही चले जाएंगे."- सुनील कुमार सिंह, राजद विधान पार्षद

'मेरी व्यक्तिगत राय...': उनसे जब आज पूछा गया कि क्या मानते हैं कि बिहार में अफसरशाही है तो उन्होंने कहा कि इस बात को मैं फिर से दोहराता हूं कि बिहार में अफसर शाही हावी है. मेरा बयान व्यक्तिगत है और इससे महागठबंधन को कोई लेना-देना नहीं है. बिहार में महागठबंधन की सरकार है. सरकार ठीक ढंग से चल रही है.

अशोक चौधरी ने क्या कहा था?:मंत्री अशोक चौधरी ने अपने बयान में साल 1990 से 2005 के लालू-राबड़ी शासन को जंगलराज कहा था. इसी को लेकर सुनील कुमार सिंह ने कहा कि अशोक चौधरी बीजेपी की भाषा बोल रहे हैं. राज्य सरकार कुछ ऐसे अधिकारियों को रखती है जो मंत्रियों को परेशान करते हैं.

Last Updated :Jul 8, 2023, 8:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details