दिल्ली

delhi

Watch : आंध्रप्रदेश विधानपरिषद के सदस्य शेख सब्जी की सड़क हादसे में मृत्यु

By PTI

Published : Dec 15, 2023, 5:35 PM IST

Updated : Dec 15, 2023, 5:52 PM IST

आंध्र प्रदेश के विधानपरिषद सदस्य शेख सब्जी की सड़क हादसे में मौत हो गई. उनकी कार के एक अन्य कार के टकरा गई थी. एमएलसी के निधन पर आंध्र प्रदेश के सीएम व कैबिनेट के अलावा टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू ने दुख व्यक्त किया है. Andhra Pradesh mlc Sheikh Sabji, Andhra Pradesh MLC, Road accident

AP MLC Sheikh Sabji died in a road accident
एपी एमएलसी शेख सब्जी की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई

देखें वीडियो

चेरुकुवाडा (आंध प्रदेश) :आंध्र प्रदेश में पश्चिम गोदावरी जिले के चेरुकुवाडा गांव में शुक्रवार को एक सड़क हादसे में विधानपरिषद सदस्य शेख सब्जी की मृत्यु हो गयी. एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पूर्वाह्न करीब साढ़े 12 बजे सब्जी (57) की कार एक अन्य कार से टकरा गयी. वह इलुरु से भीमावरम जा रहे थे.

पश्चिम गोदावरी जिले के पुलिस अधीक्षक यू रवि प्रकाश ने कहा, 'विपरीत दिशा से आ रही कार असंतुलित थी. सब्जी की मौके पर ही मृत्यु हो गयी.' उन्होंने बताया कि यह हादसा उंडी थानाक्षेत्र में हुआ. वहीं हादसे में एमएलसी के पीए, गनमैन और ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें भीमावरम सरकारी अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है जहां उनका इलाज किया जा रहा है.

शिक्षक के रूप में कार्यरत सब्जी पूर्व और पश्चिम गोदावरी जिले से शिक्षक कोटा के तहत विधानपरिषद के निर्दलीय सदस्य थे. विधान परिषद सदस्य के रूप में उनका कार्यकाल वर्ष 2027 तक था. एमएलसी शेख सब्जी का जन्म 1966 में पश्चिम गोदावरी जिले के एलुरु में हुआ था. सब्जी ने यूटीएफ (यूनाइटेड टीचर्स फ्रंट) के प्रदेश अध्यक्ष के रूप में काम किया. एलुरु मंडल के मेडपल्ली हाई स्कूल में स्कूल सहायक के रूप में काम करते हुए वह स्वेच्छा से सेवानिवृत्त हुए थे. उनके पिता और दादा दोनों भी शिक्षक के पद से सेवानिवृत्त हुए थे. उन्होंने 2019 में सीपीएस को खत्म करने की मांग को लेकर यूटीएफ के तत्वावधान में एलुरु से विजयवाड़ा तक एक मार्च का नेतृत्व किया था.

वहीं आंध्र प्रदेश कैबिनेट की बैठक में सीएम जगनमोहन रेड्डी और कैबिनेट ने एमएलसी शेख सब्जी के निधन पर शोक व्यक्त किया. इसके अलावा टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू ने एमएलसी शेख सब्जी के निधन पर दुख जताते हुए उनके परिवार के सदस्यों के प्रति मेरी गहरी संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि सब्जी ने अपने आखिरी घंटे सार्वजनिक सेवा में बिताए. टीडीपी के राष्ट्रीय महासचिव नारा लोकेश ने कहा कि वह यह जानकर स्तब्ध हैं कि एमएलसी शेख सब्जी की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई. उन्होंने एमएलसी के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित की और सब्जी के परिवार के सदस्यों के प्रति संवेदना व्यक्त की.

ये भी पढ़ें - सड़क हादसे में कार सवार पांच लोगों की मौत, शादी में शामिल होने जा रहे थे

Last Updated :Dec 15, 2023, 5:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details