दिल्ली

delhi

यूपी दौरे पर शाह : योगी की शान में पढ़े कसीदे, विपक्षियों पर बोला जोरदार हमला

By

Published : Aug 1, 2021, 12:30 PM IST

Updated : Aug 1, 2021, 4:20 PM IST

lucknow
lucknow

गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) आज उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के दौरे पर हैं. उन्हाेंने आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर विपक्षी पार्टियाें पर जमकर निशाना साधा.

लखनऊ :केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि चुनाव आने के बाद सक्रिय होने वाले नेताओं की सबसे ज्‍यादा संख्‍या उत्तर प्रदेश में है. उत्तर प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर आए शाह ने राज्य में आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर यह बात कही.

पूर्ववर्ती सरकारों से तुलना करते हुए उन्होंने कहा कि आज मैं गर्व के साथ कह सकता हूं कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनकी टीम ने दंगाग्रस्त उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था का राज स्थापित किया है. उन्हाेंने कहा आगामी विधानसभा चुनाव में यूपी में भाजपा की प्रचंड जीत होने वाली है.

गृह मंत्री ने रविवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के पिपरसंड, सरोजनी नगर में 'उत्तर प्रदेश स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेंसिक साइंसेज' की आधारशिला रखने के बाद आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि अखबारों को पढ़ता रहता हूं, रोज बयान आते हैं और चुनाव आने के बाद सक्रिय होने वाले नेताओं की सबसे ज्यादा संख्या उत्तर प्रदेश में है.' यूपी में अगले साल हाेने वाले विधानसभा चुनाव काे ध्यान में रखकरगृहमंत्री अमित शाह का यूपी दाैरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

शाह ने विपक्षी दलों के नेताओं खासतौर से समाजवादी पार्टी (सपा) के अखिलेश यादव को निशाना बनाते हुए कहा कि बाढ़ आने पर, कोरोना के संकट के वक्त, किसानों के भूख से मरने पर ये लोग दिखाई नहीं पड़ते. जब किसानों के कर्ज माफ करने थे तो आप मौज-मस्ती में व्‍यस्‍त थे लेकिन चुनाव नजदीक आएगा तब आप जरूर दिखेंगे.

यूपी दौरे पर शाह

उन्होंने कहा कि परिवारवाद को उखाड़ फेंकने का काम भारतीय जनता पार्टी ने किया है और उप्र की जनता से निवेदन है कि चहुंमुखी विकास को देखिए और उसका समर्थन करिए. पूर्ववर्ती सपा सरकार की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि पहले पश्चिम से लोग घर छोड़कर भाग रहे थे, महिलाएं असुरक्षित थी, दिनदहाड़े गोलियां चलती थीं लेकिन 2017 में भाजपा ने एक वादा किया था कि उप्र को कानून-व्यवस्था की दृष्टि से ठीक बनाएंगे और विकसित राज्य बनाएंगे और आज 2021 में गर्व के साथ कह सकता हूं कि योगी आदित्यनाथ और उनकी टीम ने दंगाग्रस्त उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था का राज स्थापित किया है.

उन्होंने दावा किया कि विकास की 44 योजनाओं में देश में उप्र सबसे आगे हैं. योगी और उनकी टीम ने देश की 44 योजनाओं में सर्वप्रथम स्‍थान प्राप्‍त किया है. उप्र ने हर क्षेत्र में विकास किया है, चाहे औद्योगिक निवेश की बात हो, चाहे कानून व्यवस्था ठीक करने की बात हो, गरीब किसान के खाते में धन देने की, शौचालय बनाने की, सिलेंडर देने या बिजली पहुंचाने या भ्रष्‍टाचार को खत्म कर भ्रष्टाचारियों में भय पैदा करने की बात हो, हर क्षेत्र में योगी के नेतृत्व में उत्‍कृष्‍ट कार्य किया गया है.

आपकाे बता दें कि लखनऊ (Lucknow) पहुंचने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath), यूपी बीजेपी प्रभारी राधामोहन सिंह, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और बीजेपी के संगठन मंत्री सुनील बंसल ने चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर गृहमंत्री अमित शाह का स्वागत किया.

यह भी पढ़ें-Pegasus Spyware : सुप्रीम कोर्ट में पांच अगस्त को होगी सुनवाई

बता दें कि गृहमंत्री अमित शाह हेलीकॉप्टर से राजधानी लखनऊ के सरोजनी नगर के पिपरसंड पहुंचे, जहां उन्होंने उत्तर प्रदेश इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेंसिक साइंस (Uttar Pradesh Institute of Forensic Science) का शिलान्सास किया. साथ ही मिर्जापुर में विंध्यवासिनी कॉरिडोर (Vindhyavasini Corridor) का शिलान्यास करेंगे. इसके साथ ही वे वाराणसी भी जाएंगे. गृहमंत्री अमित शाह के साथ रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद हैं.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated :Aug 1, 2021, 4:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details