दिल्ली

delhi

दिल्ली में फिर शुरू हुई बारिश, मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट किया था जारी

By

Published : Sep 16, 2021, 2:10 PM IST

दिल्ली में फिर शुरू हुई बारिश,
दिल्ली में फिर शुरू हुई बारिश,

दिल्ली में दो दिन के अंतराल के बाद बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग ने गुरुवार को बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया था.

नई दिल्ली :दो दिनों के अंतराल के बाद दिल्ली मे गुरुवार को फिर बारिश होने से मौसम खुशनुमा हो गया है. लोग इस बारिश का आनंद ले रहे हैं. सितंबर माह में होने वाली बारिश के लिहाज से देखा जाए तो इस साल दिल्ली में 11 साल का रिकॉर्ड टूट चुका है.

दिल्ली में बारिश का दौर जारी.

गुरुवार को दिल्ली में सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए थे. मौसम विभाग ने पहले से ही बारिश को लेकर अलर्ट जारी करते हुए ऑरेंज जोन घोषित किया था. दिल्ली के कई इलाकों में कहीं धीमे तो कहीं जोरदार बारिश हो रही है.

साउथ दिल्ली के कटवारिया सराय में जमकर बारिश हो रही है. अगर बारिश का दौर अगर इसी तरह जारी रहा तो जाम और वाटर लॉगिंग की स्थिति एक बार फिर बन सकती है. मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली और एनसीआर में 20 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. बारिश के साथ दिल्ली में जलभराव और ट्रैफिक को लेकर भी मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

ये भी पढ़ें - ओडिशा में बारिश का कहर: 6 की मौत, 23 लाख से ज्यादा प्रभावित

ABOUT THE AUTHOR

...view details