मथुरा : शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे सोमवार को धर्मनगरी मथुरा वृंदावन पहुंचे. दोपहर बाद आदित्य, उनकी मां और पार्टी की प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी बांके बिहारी मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद टटिया स्थान रंगनाथ मंदिर गए. यहां से मथुरा विश्रम घाट पर यमुना पूजन कर द्वारकाधीश मंदिर और श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर के दर्शन करने के लिए रवाना हो गए. आदित्य ठाकरे ने कहा अयोध्या में भव्य राम मंदिर शिवसेना की देन है.
अयोध्या में भव्य राम मंदिर शिवसेना की देन
आदित्य ठाकरे रंगनाथ मंदिर में दर्शन करने के बाद कहा कि वैसे तो धार्मिक यात्रा पर मथुरा-वृंदावन दर्शन करने के लिए आए हैं. इसलिए राजनीतिक सवालों का जवाब नहीं देंगे. केवल इतना ही कहेंगे कि 2018 में हम लोगों ने अयोध्या में भगवान राम के दर्शन किए थे. उसके बाद केंद्र में बैठी सरकार पर दबाव बनाया और मंदिर अयोध्या में बनकर तैयार हो रहा है . भगवान से मांगने के लिए नहीं आया हूं. आदित्य ठाकरे, उनकी मां रश्मि ठाकरे और पार्टी प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी के साथ पहुंचे थे. आदित्य ने विश्राम घाट स्थित यमुना का विधि विधान से पूजन कर दुग्धाभिषेक किया. आदित्या ने श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर में भी दर्शन किए.
प्रियंका चतुर्वेदी के मथुरा से चुनाव लड़ने की अटकलें तेज