दिल्ली

delhi

धार्मिक यात्रा पर मथुरा पहुंचे आदित्य ठाकरे, बोले- अयोध्या में राम मंदिर शिवसेना की देन

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 27, 2023, 8:56 PM IST

Updated : Nov 27, 2023, 9:33 PM IST

शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे (Aditya Thackeray) ने अपनी धार्मिक यात्रा के तहत सोमवार को मथुरा-वृंदावन में दर्शन पूजन किया. उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर शिवसेना की देन है.

आदित्य ठाकरे
आदित्य ठाकरे

शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने सोमवार को मथुरा में यमुना में पूजन अर्चन किया.

मथुरा : शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे सोमवार को धर्मनगरी मथुरा वृंदावन पहुंचे. दोपहर बाद आदित्य, उनकी मां और पार्टी की प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी बांके बिहारी मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद टटिया स्थान रंगनाथ मंदिर गए. यहां से मथुरा विश्रम घाट पर यमुना पूजन कर द्वारकाधीश मंदिर और श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर के दर्शन करने के लिए रवाना हो गए. आदित्य ठाकरे ने कहा अयोध्या में भव्य राम मंदिर शिवसेना की देन है.

अयोध्या में भव्य राम मंदिर शिवसेना की देन

आदित्य ठाकरे रंगनाथ मंदिर में दर्शन करने के बाद कहा कि वैसे तो धार्मिक यात्रा पर मथुरा-वृंदावन दर्शन करने के लिए आए हैं. इसलिए राजनीतिक सवालों का जवाब नहीं देंगे. केवल इतना ही कहेंगे कि 2018 में हम लोगों ने अयोध्या में भगवान राम के दर्शन किए थे. उसके बाद केंद्र में बैठी सरकार पर दबाव बनाया और मंदिर अयोध्या में बनकर तैयार हो रहा है . भगवान से मांगने के लिए नहीं आया हूं. आदित्य ठाकरे, उनकी मां रश्मि ठाकरे और पार्टी प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी के साथ पहुंचे थे. आदित्य ने विश्राम घाट स्थित यमुना का विधि विधान से पूजन कर दुग्धाभिषेक किया. आदित्या ने श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर में भी दर्शन किए.

प्रियंका चतुर्वेदी के मथुरा से चुनाव लड़ने की अटकलें तेज

2024 लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं. मथुरा काफी महत्वपूर्ण सीट मानी जाती है क्योंकि इस लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद हेमा मालिनी दो बार जीत चुकी हैं. वहीं लोकसभा चुनाव को लेकर शिवसेना की गतिविधियां तेज हैं. पार्टी प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी को मथुरा से उम्मीदवार के तौर पर देखा जा रहा है. फिलहाल सोमवार को पार्टी नेता आदित्य ठाकरे ने इस मामले पर कुछ नहीं कहा. इतना ही बताया कि वह धार्मिक यात्रा पर आए हैं.

यह भी पढ़ें : सांसद हेमामालिनी बोलीं- कलाकारों की प्रस्तुतियां कर रहीं मंत्रमुग्ध, वृंदावन में रोजाना होने चाहिए कार्यक्रम

यह भी पढ़ें : सपा मुखिया अखिलेश बोले- पीएम मोदी पहली बार गए मथुरा, हम तो बचपन से वहां जा रहे

Last Updated :Nov 27, 2023, 9:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details