मथुरा : धर्म नगरी वृंदावन स्थित शाहजी मंदिर में ब्रज तीर्थ विकास परिषद की ओर से ब्रजरज उत्सव का आयोजन किया जा रहा है. इसी के तहत संत मीराबाई के 525 जन्मोत्सव को लेकर भी कार्यक्रम हो रहा है. इसमें दूर-दराज से आए कलाकार प्रस्तुति दे रहे हैं. शनिवार को मीडिया से बातचीत में अभिनेत्री एवं मथुरा सांसद हेमामालिनी ने कहा कि कार्यक्रम लोगों को सुखद अनुभूति करा रहे हैं. कलाकार अपनी सुंदर प्रस्तुतियों से लोगों को मंत्रमुग्ध कर रहे हैं. यहां आकर लोगों को काफी अच्छा लग रहा है.
सांसद बोलीं-काफी अद्भुत है यह कार्यक्रम : सांसद हेमामालिनी ने बताया कि संत मीराबाई के जीवन पर आधारित यह कार्यक्रम काफी अद्भुत है. इसे ब्रज तीर्थ विकास परिषद ब्रज रज उत्सव के अंतर्गत मनाया जा रहा है. इसमें महत्वपूर्ण यह है कि मीरा जी के 525वें जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में वृंदावन में कई बेहतरीन कार्यक्रम हो रहे हैं. यहां वृंदावन के बहुत से कलाकार आकर प्रस्तुति दे रहे हैं. धर्मनगरी के काफी लोग इन कार्यक्रमों का हिस्सा बन रहे हैं. शनिवार की सुबह राधा रानी पर आधारित कार्यक्रम हुआ.
मीराबाई के जन्मोत्सव पर हो रहे कई कार्यक्रम : सांसद ने बताया कि यह कार्यक्रम सुबह 7:00 से रात 10:00 बजे तक हुआ. कार्यक्रम में बहुत अच्छे कलाकार आकर अपनी प्रस्तुति दे रहे हैं. लोगों को उनकी प्रस्तुति की सराहना भी कर रहे हैं. शाहजी मंदिर का प्रांगण काफी सुंदर लग रहा है. ऐसे कार्यक्रम हर रोज यहां चलते रहने चाहिए. मीराबाई के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में एक संगोष्ठी भी कराई जा रही है.
यह भी पढ़ें : मीराबाई की जयंती पर सांसद हेमामालिनी ने दी प्रस्तुति, पीएम मोदी भी रहे मौजूद, देखें वीडियो