दिल्ली

delhi

केरल: जानें क्यों अजगर बना पुलिस और पब्लिक के बीच तनाव का कारण

By

Published : Mar 30, 2022, 10:22 PM IST

केरल के कोट्टायम में एक नहर की सफाई के दौरान अजगर मिला. इस बात को लेकर स्थानीय लोगों और पुलिस के बीच कहासुनी (tension between police and the public) हो गई क्योंकि पुलिस ने अजगर को यह कहते हुए लेने से इनकार कर दिया कि यह वन अधिकारियों का काम है.

rescued python creates tension between police and the public at Kottayam
केरल के कोट्टायम में एक नहर की सफाई के दौरान अजगर मिला

कोट्टायम (केरल): केरल के कोट्टायम में एक नहर की सफाई के दौरान अजगर (Python) मिला. इस बात को लेकर स्थानीय लोगों और पुलिस के बीच कहासुनी (Tension Between Police And The Public) हो गई. दरअसल, नहर की सफाई के दौरान स्थानीय लोगों को सांप के 15 अंडे और एक अजगर मिला. जिसकी सूचना वन विभाग को दी गई. काफी देर इंतजार करने के बाद जब वन विभाग के लोग नहीं आए तो लोग अजगर और अंडों को लेकर पुलिस स्टेशन पहुंच गए. लोगों ने अजगर को प्लास्टिक की थैली में डाल कर थाने में छोड़ने की बात कही. हालांकि, पुलिस ने अजगर को यह कहते हुए लेने से इनकार कर दिया कि यह वन अधिकारियों का काम है.

केरल के कोट्टायम में एक नहर की सफाई के दौरान अजगर मिला

पढ़ें: सांपों की दुनिया देखनी है तो यहां आइए....नाग, रसेल, अजगर से लेकर मिलेंगी कई विषैली प्रजातियां

इसके साथ ही पुलिस ने स्थानीय लोगों को पुलिस स्टेशन छोड़ने के लिए कहा. पुलिस के इस रवैये से स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा, जिसके चलते पुलिस से तीखी नोकझोंक भी हो गई. स्थानीय लोगों ने स्पष्ट कर दिया कि वे तब तक थाने से नहीं जाएंगे जबतक कि वन अधिकारी अजगर की शारीरिक जांच नहीं कर लेते. करीब चार घंटे के इंतजार के बाद शाम को जब वन अधिकारी थाने पहुंचे तो मामला शांत हुआ. वन अधिकारियों ने कहा कि शाम ढलने के बाद स्थानीय लोग अपने-अपने घरों की ओर चल दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details