दिल्ली

delhi

7 फीट छह इंच लंबा पूर्व कांस्टेबल नशे के साथ गिरफ्तार, अमेरिका गॉट टैलेंट में किया था परफॉर्म

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 15, 2023, 7:44 PM IST

पंजाब का एक चर्चित पूर्व कांस्टेबल जगदीप सिंह नशे की तस्करी में पकड़ा गया है. 7.6 फीट लंबे होने के कारण उसने काफी लोकप्रियता हासिल की है. वह अमेरिका गॉट टैलेंट में भी परफॉर्म कर चुका है. Jagdeep Singh Arrest, americas Got Talent Fame punjab Ex cop arrested.

Jagdeep Singh Arrest
पूर्व कांस्टेबल जगदीप सिंह उर्फ ​​दीप सिंह

अमृतसर: पंजाब पुलिस के मशहूर 7.6 फीट लंबे पूर्व कांस्टेबल जगदीप सिंह उर्फ ​​दीप सिंह को हेरोइन के साथ पकड़ा गया है. जगदीप सिंह की गिरफ्तारी तरनतारन से हुई है. जगदीप सिंह उर्फ ​​दीप सिंह ने पारिवारिक कारणों का हवाला देकर कुछ समय पहले ही कांस्टेबल पद से इस्तीफा दे दिया था. 7.6 फीट लंबे होने के कारण उसने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काफी लोकप्रियता हासिल की है. वह अमेरिका गॉट टैलेंट में भी जा चुका है, जहां उसने गतका खेल का प्रदर्शन किया था.

स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल की टीम ने जगदीप सिंह के दो साथियों को भी गिरफ्तार किया है. आरोपी अपनी कार पर पंजाब पुलिस का स्टीकर लगाकर रखता था. बता दें कि उसे कुछ समय बाद वापस अमेरिका जाना था, लेकिन उससे पहले ही वह हेरोइन के साथ पकड़ा गया है. दरअसल, स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल को सीमा पार से 500 ग्राम हेरोइन की डिलीवरी की सूचना मिली थी.

कौन हैं दीप सिंह:दीप सिंह अपनी हाइट के कारण पहले से ही एक अलग पहचान रखते थे, लेकिन जब वह फिल्मों और इंडिया गॉट टैलेंट शो में गए तो उन्हें और भी लोकप्रियता हासिल हुई. जानकारी के मुताबिक, दीप सिंह को अमेरिका जाना था लेकिन पुलिस ने उससे पहले ही गिरफ्तार कर लिया. आपको बता दें कि दीप एक पुराना पुलिसकर्मी है, जिसके कारण उससे कभी भी गेट पर पूछताछ नहीं की जाती थी.इसका फायदा उठाकर दीप सिंह मादक पदार्थों की तस्करी में लग गया. दीप अपनी गाड़ी पर पंजाब पुलिस का स्टीकर लगाकर घूमता था.

ये भी पढ़ें

ABOUT THE AUTHOR

...view details