दिल्ली

delhi

यूक्रेन का दावा, रूस के हमले में मारे गए 191 बच्चे, 350 से अधिक जख्मी

By

Published : Apr 13, 2022, 7:19 PM IST

पिछले 49 दिनों से यूक्रेन के शहरों पर रूसी सेना की बमबारी जारी है. रिपोर्टस के मुताबिक रूसी हमले में यूक्रेन के कई शहरों की इमारतें खंडहर हो गई हैं. इस बीच यूक्रेन ने दावा किया है कि रूसी सेना की बमबारी के कारण अबतक 191 बच्चे मारे जा चुके हैं, जबकि 350 से अधिक जख्मी हैं.

191 children killed in Ukraine since Russian invasion
191 children killed in Ukraine since Russian invasion

कीव.यूक्रेन पर रूसी हमले का शिकार बच्चे भी हो रहे हैं. यूक्रेन ने दावा किया है कि रूसी हमले के कारण अभी तक यूक्रेन में कम से कम 191 बच्‍चे मारे गए हैं. यूक्रेन के अखबार उक्रेइंस्का प्रावदा (Ukrayinska Pravda) ने जुवेनाइल प्रोसिक्‍यूटर्स के हवाले से बताया है कि इन हमलों में 350 ज्‍यादा बच्‍चे घायल भी हुए हैं. जुवेनाइल प्रोसिक्‍यूटर्स ने कहा कि बच्चों की मौतों का यह आंकड़ा फाइनल नहीं है, क्योंकि अस्थायी रूप से कब्जे वाले क्षेत्रों में अभी भी जांच चल रही है. इस लड़ाई में मारे गए बच्‍चों की संख्‍या में और बढ़ोतरी भी हो सकती है.

इस लड़ाई से सबसे ज्‍यादा 113 बच्‍चे डोनेस्‍क में मारे गए गए हैं. कीव में बच्चों की मौतों की संख्या 102 और खारकीव में 79 बताई गई है. इसके अलावा चेर्निहाइव में 54, मायकोलाइव में 40, खेरसॉन में 38, लुहान्स्क में 36, ज़ापोरिज़्ज़िया में 23, सूमी में 16, ज़ाइटॉमिर में 15 बच्चों की मौत की रिपोर्ट आई है. यूक्रेन के प्रोसिक्‍यूटर जनरल के ऑफिस की ओर से जारी बयान के मुताबिक, कीव के बोरोडियांका और कोरोलिव्का में रूसी कब्जे के दौरान किए क्रिमिनल अपराध की रिकॉर्डिंग की गई. इस दौरान 16 वर्षीय एक लड़की और 10 साल के एक लड़के का जला हुआ शव मिला.

रिपोर्ट के मुताबिक, 11 अप्रैल को रूस की आर्म्ड फोर्स ने खारकीव में आम नागरिकों पर हमला किया. इस हमले में डेढ़ महीने का बच्चा और 12 साल का एक लड़का मारा गया. जबकि चार बच्चे गंभीर रूप से जख्मी हो गए. जख्मी बच्चों की उम्र एक से 9 साल के बीच बताई गई है. 11 अप्रैल को ही खेरसॉन क्षेत्र में एक आवासीय इमारत में हुए हमले में 15 साल की एक लड़की भी गंभीर रूप से घायल हो गई थी. प्रोसिक्‍यूटर जनरल के ऑफिस की ओर से दावा किया गया है कि यूक्रेन के कस्बों और गांवों में अंधाधुंध बमबारी कर रूसी सशस्त्र बलों ने 957 शैक्षणिक संस्थानों को क्षतिग्रस्त कर दिया है, जिनमें से 88 पूरी तरह से नष्ट हो गए हैं.

पढ़ें : Russia-Ukraine War: यूक्रेन के शिक्षकों ने भारतीयों को पढ़ाने से किया इनकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details