छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ईटीवी भारत की खबर का असर: कलेक्टर ने दफ्तरों का किया औचक निरीक्षण

By

Published : Feb 11, 2022, 4:05 PM IST

छत्तीसगढ़ के सरकारी दफ्तरों में फाइव वे वर्किंग के बाद दफ्तरों में प्रशासन सख्त हो गया है. ईटीवी भारत ने खबर दिखाई थी कि दफ्तरों में अधिकारियों और कर्मचारियों की अनुपस्थिति कम पाई जा रही है. इस खबर के बाद कलेक्टर हरकत में आए और जिले के सभी सरकारी दफ्तरों की चेकिंग की.

collector surprise inspection
कलेक्टर का निरीक्षण

सूरजपुर:सूरजपुर में एक बार फिर से ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा सप्ताह में दो वीकली ऑफ देने की घोषणा के बाद ईटीवी भारत ने सूरजपुर के जनपद, पंचायत कार्यालय सहित कई दफ्तरों का रियलिटी चेक किया था, जिसमें कई अधिकारी अपने दफ्तर से नदारद नजर आए थे, इस खबर को ईटीवी भारत (Etv Bharat) ने प्रमुखता से दिखाया था, जिसके बाद आज सूरजपुर कलेक्टर गौरव कुमार सिंह (Surajpur Collector Gaurav Kumar Singh) ने कई कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया और खुद ही सभी अधिकारी और कर्मचारियों का अटेंडेंस लिया. जिसमें कई कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए. ऐसे अधिकारियों और कर्मचारियों को जमकर फटकार लगाते हुए उनका एक दिन का वेतन रोका गया है.

कलेक्टर का निरीक्षण

यह भी पढ़ें:अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज में 68 छात्रों ने लिया दाखिला, अगले चरण में EWS और आल इंडिया कोटे को मिलेगा अवसर

कलेक्टर के औचक निरीक्षण से अधिकारी और कर्मचारियों में हड़कंप
कलेक्टर के औचक निरीक्षण के बाद जिले के सभी विभागों के अधिकारी और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है. बता दें कि प्रदेश भर में सरकारी कर्मचारी और अधिकारियों को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सप्ताह में 2 दिन की छुट्टी देने का निर्णय किया है. उसके पीछे सरकार की मंशा यह है कि शेष बचे 5 दिनों में सरकारी अधिकारी और कर्मचारी पूरे जोश के साथ अपना काम करेंगे.

कर्मचारियों की गैरहाजिरी पर सूरजपुर प्रशासन सख्त
ईटीवी भारत की खबर के बाद सूरजपुर कलेक्टर ने मामले को गंभीरता से लिया. आज कलेक्टर गौरव कुमार सिंह ने कई दफ्तरों का औचक निरीक्षण किया और जिला सीईओ को जमकर फटकार लगाई. साथ ही कई दफ्तरों में अनुपस्थिति रहे कर्मचारी और अधिकारियों का एक दिन का वेतन काटा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details