छत्तीसगढ़

chhattisgarh

सुकमा में एक इनामी समेत दो नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

By

Published : Jun 1, 2023, 6:27 PM IST

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में एक लाख रुपये के इनामी नक्सली समेत दो नक्सलियों ने गुरुवार को आत्मसमर्पण कर दिया.

Maoists surrendered
नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

सुकमा:एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि नक्सलियों ने बुधवार शाम पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की दूसरी बटालियन के अधिकारियों के सामने 'अमानवीय' और 'खोखली' माओवादी विचारधारा से निराशा का हवाला देते हुए सरेंडर कर दिया.

पुलिस ने उनकी पहचान माओवादियों की सांस्कृतिक शाखा चेतना नाट्य मंडली (सीएनएम) के कमांडर वेट्टी राजा और मिलिशिया सदस्य रवा सोमा के रूप में की है. राजा पर एक लाख रुपये का इनाम था.

दोनों ने पुलिस को बताया कि वे नक्सलियों के लिए जिला पुलिस के पुनर्वास अभियान 'पूना नार्कोम' (स्थानीय गोंडी बोली में गढ़ा गया एक शब्द जिसका अर्थ है नई सुबह या नई शुरुआत) से भी प्रभावित थे. पुलिस ने कहा कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को छत्तीसगढ़ सरकार की आत्मसमर्पण और पुनर्वास नीति के अनुसार सुविधाएं प्रदान की जाएंगी.

Woman Naxalite Surrenders सुकमा में 5 लाख की इनामी महिला नक्सली का सरेंडर
Naxalites surrendered in Sukma : नक्सलगढ़ सुकमा में 3 इनामी सहित 33 नक्सलियों ने किया सरेंडर, जानिए कैसे
Poona vesh Scheme: 'पूना वेश योजना' का असर, नक्सल इलाके के बच्चे कोचिंग सेंटर में गढ़ रहे भविष्य

जानिए क्या है पूना नार्कोम अभियान: नक्सलियों को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए जिले में सरकार द्वारा नक्सल उन्मूलन आभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत "पूना नार्कोम अभियान" चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत सुकमा के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में बैनर पोस्टर लगाने के साथ ही ग्रामीणों से मिलकर नक्सलियों से आत्मसमर्पण करने के लिए अपील की जा रही है. सरेंडर नक्सलयिों को पुनर्वास नीति के तहत कई सुविधाएं दी जा रही है. ताकि वे दोबारा नक्सल संगठन की तरफ ना लौटे."

(Source-PTI)

ABOUT THE AUTHOR

...view details