Woman Naxalite Surrenders सुकमा में 5 लाख की इनामी महिला नक्सली का सरेंडर

author img

By

Published : Mar 17, 2023, 9:28 AM IST

Updated : Mar 17, 2023, 9:43 AM IST

Woman Naxalite surrenders in Sukma

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में पूना नार्कोम अभियान सफल हो रहा है. इस अभियान से प्रेरित होकर पांच लाख रुपये की इनामी महिला नक्सली ने गुरुवार को सुरक्षाबलों के सामने सरेंडर किया. Poona Narcom Campaign

सुकमा: नक्सली, संतो उर्फ रामी ने छत्तीसगढ़ सरकार की सरेंडर नक्सलियों के लिए चलाई जा रही पुनर्वास नीति और पूना नार्कोम (गोंडी भाषा में नई सुबह) अभियान से प्रभावित होकर सरेंडर किया. सुकमा पुलिस अधिक्षक सुनील शर्मा ने बताया " पूना नारकोम अभियान के तहत नक्सलियों को हिंसा के रास्ते से हटाने और उन्हें मुख्यधारा से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है. सरेंडर महिला नक्सली पर 5 लाख रुपये का इनाम था. आमदई स्थानीय गुरिल्ला दस्ते (एलजीएस) की कमांडर था. साथ ही माओवादियों के पूर्वी बस्तर संभाग के तहत आमदई क्षेत्र समिति की सदस्य भी थी.

सुकमा में 5 लाख की इनामी नक्सली का सरेंडर: पुलिस अधीक्षक शर्मा ने आगे बताया " आत्मसमर्पित महिला नक्सली साल 2003 में नक्सली संगठन से जुड़ी थी. बस्तर संभाग के नारायणपुर और कोंडागांव जिलों में नक्सली संबंधित कई घटनाओं में शामिल थी. राज्य सरकार की नीति के अनुसार उनका पुनर्वास किया जाएगा."

Naxalite arrested in Sukma: सुकमा पुलिस ने चार नक्सलियों को किया गिरफ्तार

क्या है पूना नार्कोम अभियान: नक्सलियों को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए जिले में सरकार द्वारा नक्सल उन्मूलन आभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत "पूना नार्कोम अभियान" चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत सुकमा के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में बैनर पोस्टर लगाने के साथ ही ग्रामीणों से मिलकर नक्सलियों से आत्मसमर्पण करने के लिए अपील की जा रही है. सरेंडर नक्सलयिों को पुनर्वास नीति के तहत कई सुविधाएं दी जा रही है. ताकि वे दोबारा नक्सल संगठन की तरफ ना लौटे."

Naxalite suppliers arrested: नक्सलियों को विस्फोटक सामग्री पहुंचाने वाले तीन सप्लायर गिरफ्तार

सोर्स- PTI

Last Updated :Mar 17, 2023, 9:43 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.