छत्तीसगढ़

chhattisgarh

Corona: छग में स्थिति 'खतरनाक', इन जिलों में जाने से बचें

By

Published : Mar 24, 2021, 12:18 PM IST

Updated : Mar 24, 2021, 4:05 PM IST

छत्तीसगढ़ के रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर और राजनांदगांव जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है. स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि 6 जिले ऐसे हैं, जहां कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ी है. उन्होंने इन जिलों के लोगों से बाहर कम निकलने की अपील की है. सिंहदेव ने कहा कि दूसरी जगह के लोग भी यहां ट्रैवेल करने से बचें.

health minister ts singh deo
टीएस सिंहदेव की प्रेस वार्ता

रायपुर:छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों की संख्या ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है. हेल्थ मिनिस्टर टीएस सिंहदेव ने कहा कि देश और प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर देखने को मिल रही है. राज्य में 6 जिले ऐसे हैं, जहां ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है. स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, राजनांदगांव, सरगुजा और जशपुर में कोरोना के केस ज्यादा हैं. दुर्ग और रायपुर सर्वाधित चिंता का विषय बने हुए हैं. उन्होंने लोगों से ज्यादा संक्रमित 6 जिलों में ट्रैवेल से बचने की अपील की है.

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि पिछले साल सितंबर जैसी स्थिति फिर बन गई है. सितंबर 2020 में पीक के हालात थे, तब 100 में से 20 लोग संक्रमित पाए जा रहे थे, ये औसत था. उस वक्त रायपुर, दुर्ग और राजनांदगांव में पॉजिटिव मरीजों की संख्या बहुत थी. दूसरी लहर में मार्च के पहले हफ्ते में औसत 0.99 था. कल हुए 39,619 टेस्ट में 1 हजार 910 लोग पॉजिटिव पाए गए. ऐसे में ये औसत 4. 82 पहुंच गया है. बस्तर वाले क्षेत्र में कोरोना केस कम होने पर हेल्थ मिनिस्टर संतुष्ट थे लेकिन बीजापुर पर नजर रखने की बात कही है.

टीएस सिंहदेव की प्रेस वार्ता

23 मार्च को कोरोना केस-

जिला नए संक्रमित कुल एक्टिव केस
दुर्ग 691 3,462
रायपुर 507 3,148
बिलासपुर 117 534
राजनांदगांव 98 475
सरगुजा 35 372
जशपुर 36 230

22 मार्च को कोरोना केस-

जिला नए संक्रमित कुल एक्टिव केस
दुर्ग 468 2194
रायपुर 349 2584
बिलासपुर 85 451
राजनांदगांव 115 398
सरगुजा 63 370
जशपुर 53 209

21 मार्च को कोरोना केस-

जिला नए संक्रमित कुल एक्टिव केस
दुर्ग 345 2558
रायपुर 321 2707
बिलासपुर 93 487
राजनांदगांव 28 307
सरगुजा 23 333
जशपुर 19 173

20 मार्च को कोरोना केस-

जिला नए संक्रमित कुल एक्टिव केस
दुर्ग 391 2251
रायपुर 426 2481
बिलासपुर 50 435
राजनांदगांव 71 301
सरगुजा 49 320
जशपुर 25 161

छत्तीसगढ़ में कोरोना हुआ बेकाबू: 1,910 नए केस, 20 की मौत

वैक्सीनेशन का टारगेट बढ़ाएंगे: सिंहदेव

सिंहदेव ने कहा कि कोरोना वैक्सीन की डोज प्रदेश आ रही हैं. करीब 17 लाख 35 हजार वैक्सीन के डोज पहले मिल चुके थे. 3 हजार 381 वैक्सीनेशन साइट्स में से 1500 में टीकाकरण हो रहा है. स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि जितने लोगों के वैक्सीनेशन टारगेट है, उससे कम लोग आते हैं. 100 में से 50 से 60 लोग ही टीका लगवाने आते हैं. प्रति दिन 1 लाख लोगों के वैक्सीनेशन का टारगेट है. उन्होंने कहा कि जितनी जल्दी वैक्सीनेशन होगा, उतनी जल्दी इम्युनिटी आती है. ये बात पूरी दुनिया मानकर चल रही है.

टीएस सिंहदेव की प्रेस वार्ता

कोरोना गाइडलाइन्स के पालन की अपील

स्वास्थ्य मंत्री ने लोगों से कोरोना गाइडलाइन्स के पालन की अपील की है. सिंहदेव ने कहा कि मास्क लगाने से, हाथ लगातार धोने और सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करने से हम इस महामारी से बच सकते हैं. सिंहदेव ने अपील की है कि जो कोरोना संक्रमित हैं, वो हॉस्पिटल जल्दी पहुंचें. सिंहेदव ने कहा कि लॉकडाउन संक्रमण सीमित कर सकता है लेकिन फैलने से नहीं रोक सकता.

'वैक्सीन, बचाव और गाइडलाइंस का पालन तीनों जरूरी'

बड़े आयोजनों से बचिए: सिंहदेव

सिंहेदव ने कहा कि बड़े आयोजन नहीं होने चाहिए. उन्होंने कहा कि होली सार्वजनिक रूप से न मनाएं. होली में कई माध्यम से कोरोना संक्रमण फैल सकता है इसलिए कोई आयोजन नहीं होना चाहिए. सबसे ज्यादा संक्रमण छत्तीसगढ़ में महाराष्ट्र से आया है. रायपुर, दुर्ग और राजनांदगांव इसका उदाहरण हैं. सिंहदेव ने कहा कि उन्हें भी संक्रमण ट्रैवेल करने से आया था इसलिए हम जितना ट्रैवेल कम करें, उतना अच्छा है.

Last Updated : Mar 24, 2021, 4:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details