छत्तीसगढ़

chhattisgarh

राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस 2023: स्टार्टअप इंडिया इनोवेशन वीक का क्या है महत्व, कब होगी इसकी शुरुआत

By

Published : Jan 7, 2023, 5:07 PM IST

देश में हर साल 16 जनवरी को राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस मनाया जाता है National Startup Day 2023. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की स्टार्टअप यूनिट्स को नए भारत का ‘आधार-स्तंभ’ बताया है. उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस मनाने के लिए 10 से 16 जनवरी 2023 तक स्टार्टअप इंडिया इनोवेशन वीक का आयोजन कर रहा Innovation Week है.

National Startup Day
राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस

रायपुर/हैदराबाद:इस बार काराष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस बहुत ही खास होने वाला है National Startup Day 2023. 10 से 16 जनवरी तक स्टार्टअप इंडिया इनोवेशन वीक में उद्यमियों के लिए नॉलेज शेयरिंग सत्र शामिल होंगे, जिसमें सरकारी अधिकारियों, इन्क्यूबेटरों, कॉरपोरेट्स और निवेशकों को शामिल किया जाएगा. साल 2013-14 में जहां 4 हजार पेटेंट को स्वीकृति मिली थी, वहीं 2021 में इनकी संख्या बढ़कर 28 हजार से ज्यादा हो गई राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस india innovation week. पीएम ने स्टार्टअप को नए भारत का आधार-स्तंभ बताते हुए ‘भारत के लिए इनोवेशन’ और ‘भारत से इनोवेशन’ के मंत्र के साथ आगे बढ़ने का मंत्र दिया है.

देश भर में 75 से अधिक स्थानों पर होंगे कार्यक्रम: उद्यमिता और नवाचार की भावना को बढ़ावा देने के लिए देश भर में 75 से अधिक स्थानों पर स्टार्टअप से संबंधित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इन आयोजनों में महिला उद्यमियों के लिए समर्पित कार्यशालाएं, इनक्यूबेटरों का प्रशिक्षण, परामर्श कार्यशालाएं, हितधारक गोलमेज, सम्मेलन, क्षमता निर्माण कार्यशालाएं, स्टार्टअप पिचिंग सत्र आदि शामिल हैं.

राष्ट्रीय स्टार्टअप 2022 के विजेता होंगे सम्मानित:16 जनवरी 2023 को राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस मनाने के लिए DPIIT स्टार्टअप इंडिया के तहत एक प्रमुख पहल की जा रही है. इसके तहत राष्ट्रीय स्टार्टअप पुरस्कार 2022 के विजेताओं के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है. समारोह विभिन्न क्षेत्रों, उप-क्षेत्रों और श्रेणियों में स्टार्टअप्स और पारिस्थितिकी तंत्र के समर्थकों द्वारा प्रदर्शित उत्कृष्टता को मान्यता देगा और पुरस्कृत करेगा. देश में 60,000 से ज्यादा स्टार्टअप इकाइयां हैं. इनका 42 यूनिकॉर्न (एक अरब डॉलर से अधिक मूल्यांकन) हैं.

ये भी पढ़ें: रायपुर में महिला का अनोखा स्टार्टअप, बटोर रहा है सुर्खियां

कई सेक्टर के स्टार्टअप्स हुए शामिल:आयोजन में कृषि, हेल्थ, स्पेस, उद्योग, सुरक्षा, फिनटेक आदि सहित विभिन्न क्षेत्रों के स्टार्टअप भाग लेंगे. इसमें 150 से ज्यादा स्टार्टअप को छह वर्किंग ग्रुप में बांटा गया है, जिनमें ग्रोइंग फ्रॉम रूट्स, फ्रॉम लोकल टू ग्लोबल, भविष्य की तकनीक, निर्माण में चैंपियन बनाना और सतत विकास आदि शामिल हैं. इसका उद्देश्य यह है कि देश में इनोवेशन पर जोर देकर स्टार्टअप किस तरह राष्ट्रीय जरूरतों के प्रति अपना योगदान दे सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details