छत्तीसगढ़

chhattisgarh

अपराधधानी बनता रायपुर !: रायपुर में ठेकेदार से चाकू की नोक पर लूट !

By

Published : Jun 21, 2022, 5:42 PM IST

incidents of crime increased in raipur

रायपुर में अपराधियों के हौसले बुलंद (Incident of robbery from contractor in Raipur) हैं. राजधानी रायपुर में लगातार क्राइम की घटनाएं बढ़ती जा रही है. रायपुर के भाठागांव इलाके में एक ठेकेदार से लूट की घटना हुई है. पुलिस मामले की जाच में जुट (incidents of crime increased in raipur) गई है

रायपुर: राजधानी रायपुर में एक बार फिर लूटकांड हुआ (Incident of robbery from contractor in Raipur) है. रायपुर में देर रात भाठागांव फिल्टर प्लांट के पास एक ठेकेदार और उसकी महिला रिश्तेदार के साथ लूट की घटना हुई है. बाइक सवार तीन युवकों ने चाकू की नोक पर मारपीट करते हुए उनके पास से सोने की चेन और नगदी लूट लिए फिर फरार हो गए. इधर सूचना मिलते ही पुलिस के आला अफसर देर रात ही घटना स्थल पहुंच ( raipur crime news) गए. लेकिन तब तक आरोपी वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए (incidents of crime increased in raipur) थे.



क्या है मामला:दरअसल पूरा मामला पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के भाठागांव स्थित वाटर वर्ल्ड के पास का है. जहां पार्षद प्रतिनिधि और उसकी महिला रिश्तेदार के साथ लूट की घटना हुई है. सुंदर नगर निवासी ठेकेदार भूषण साहू अपनी महिला रिश्तेदार के साथ भाठागांव मेडिकल स्टोर गया था. भाठागांव में ट्रैफिक जाम होने की वजह से वह महादेव घाट के रास्ते सुंदरनगर जा रहा था. रात होने की वजह से वे रास्ता भटक गए और वाटर वर्ल्ड के पास पहुंच गए. इसी बीच मोपेड पर तीन युवक पहुंचे और उनसे मारपीट शुरू कर दी. एक युवक ने दोनों पर चाकू टिका दिया उसके बाद वहीं दूसरा युवक लकड़ी के बैट से उन पर ताबड़तोड़ वार किया. इसके बाद ठेकेदार के गले से सोने की चेन और 5 हजार रुपये नगदी लेकर फरार हो गए.

ये भी पढ़ें:सड़क पर पैदल क्यों घूम रहे हैं रायपुर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ?




घटना की जांच में जुटी पुलिस:इस मामले को लेकर पुरानी बस्ती थाना प्रभारी लखन पटेल ने बताया कि "सोमवार की रात लूट की शिकायत मिली है. घटना स्थल पर रात में ही जायजा लिया गया. सुबह से पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे."

ABOUT THE AUTHOR

...view details