छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ब्लैक बॉक्स से खुलेगा रायपुर हेलीकॉप्टर क्रैश का राज, छत्तीसगढ़ की रेल समस्या, दिल्ली के मुंडका इलाके में गोदाम में लगी भीषण आग, पढ़ें ईटीवी भारत की टॉप न्यूज

By

Published : May 14, 2022, 6:42 AM IST

कल और आज की बड़ी खबरों के बारे में जानने के लिए क्लिक करें यहां. आज की वो खबरें जिन पर आपकी नजर बनी रहेगी और कल की बड़ी खबरें, जिसके बारे में आप जरूर जानना चाहेंगे. पढ़ें ईटीवी भारत की सुर्खियां.

etv bharat top news
ईटीवी भारत की टॉप न्यूज

ब्लैक बॉक्स से खुलेगा रायपुर हेलीकॉप्टर क्रैश का राज, हादसे के बाद गहराया अगस्ता हेलीकॉप्टर खरीदी विवाद

रायपुर हेलीकॉप्टर हादसे के बाद पूरे प्रदेश में गम का माहौल है. दो पायलट की इस हादसे में मौत हुई है. लेकिन इस दुर्घटना के बाद एक बार फिर अगस्ता हेलीकॉप्टर की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं. कांग्रेस ने रमन सरकार में हुए अगस्ता हेलीकॉप्टर डील का जिक्र करते हुए सवाल उठाए हैं.डीजीसीए की टीम हेलीकॉप्टर क्रैश की जांच के लिए रायपुर पहुंच गई है.पूरी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

छत्तीसगढ़ की रेल समस्या: केंद्रीय रेल मंत्री से मिलीं सांसद सरोज पांडे

राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय ने दिल्ली में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की है. उन्होंने छत्तीसगढ़ की रेल समस्या पर रेल मंत्री से विस्तार से चर्चा की है.पूरी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

मिनी नियाग्रा में बॉलीवुड: बस्तर के चित्रकोट वाटरफॉल में वेब सीरीज की शूटिंग

बंदूक और बम की आवाजों से गूंजने वाले बस्तर में इन दिनों बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग हो रही है. देश के मिनी नियाग्रा कहे जाने वाले बस्तर के चित्रकोट वाटरफॉल में हिंदी वेब सीरीज की शूटिंग हो रही है. चित्रकोट वाटरफॉल की खूबसूरती बॉलीवुड को यहां खींच लाई है. इस वेब सीसीज में अभिनेता परेश रावल के बेटे आदित्य रावल, नकुल सहदेव, आशीष विद्यार्थी जैसे मंझे हुए कलाकार हैं. पूरी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

CGBSE RESULT 2022 : 14 मई को आएंगे दसवीं और बारहवीं के नतीजे, शिक्षामंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम करेंगे रिजल्ट घोषित

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (Chhattisgarh Board of Secondary Education) 14 मई को 10वीं-12वीं के नतीजे घोषित करेगा. दोपहर 12 बजे छात्र अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकेंगे.पूरी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

कांग्रेस नव संकल्प शिविर का आगाज, सोनिया गांधी बोलीं- अल्पसंख्यकों को दबाकर नफरत फैला रही भाजपा

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने नव संकल्प शिविर (Congress Nav Sankalp Shivir) के पहले दिन कांग्रेस नेताओं को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा. सोनिया गांधी ने कहा कि मौजूदा केंद्र सरकार नफरत फैला कर अल्पसंख्यकों को दबा (Sonia Gandhi targets BJP) रही है. पूरी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

Kashmiri Pandit Protest: राहुल भट्ट की हत्या के बाद पंडितों ने दी सामूहिक इस्तीफे की धमकी

संकटग्रस्त कश्मीर के हाल के इतिहास में पहली बार है, जब सैकड़ों कश्मीरी पंडितों ने विरोध प्रदर्शन का रास्ता अख्तियार किया है. प्रदर्शनकारियों ने श्रीनगर हवाई अड्डे की ओर जाने वाले एक महत्वपूर्ण मार्ग को भी जाम कर दिया. साथ सत्ताधारी भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शनकारियों ने पर्याप्त सुरक्षा की मांग की और कहा कि सुरक्षा नहीं मिली तो हम सामूहिक इस्तीफा दे देंगे. पूरी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

Amarnath Yatra 2022: केन्द्रीय गृह सचिव ने अमरनाथ यात्रा के लिए सुरक्षा संबंधी तैयारियों की समीक्षा की

केन्द्रीय गृह सचिव अजय भल्ला (Union Home Secretary Ajay Bhalla) ने दो वर्ष के बाद शुरू होने वाली अमरनाथ यात्रा के लिए सुरक्षा संबंधी तैयारियों को लेकर समीक्षा की. पढ़िए ईटीवी भारत के वरिष्ठ संवाददाता गौतम देबरॉय की रिपोर्ट... पूरी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

Language Controversy: तमिलनाडु के मंत्री का तीखा बयान, पानी पूरी बेचते हैं हिंदी बोलने वाले

तमिलनाडु के उच्च शिक्षा मंत्री के पोनमुडी ने कहा कि राज्य सरकार अपनी नीति के तमिल और अंग्रेजी के तौर पर दो भाषा फार्मूले को जारी रखेगी. साथ ही उन्होंने हिंदी थोपने के प्रयासों की भी निंदा की. मंत्री ने यहां तक कह डाला कि हिंदी में रोजगार मिलता तो हिंदी भाषा बोलने वाले पानी पूरी क्यों बेचते? मंत्री के इस बयान ने राजनीति में तीखापन ला दिया है. पूरी खबरें पढ़ने के लिए यहा्ं क्लिक करें.

EXCLUSIVE :ज्ञानवापी मामले में नियुक्त कोर्ट कमिश्नर EXCLUSIVE: निष्पक्ष सर्वे की कही बात, सुरक्षा को लेकर जताई चिंता

श्रृंगार गौरी मामले में कोर्ट ने सुनवाई करते हुए गुरुवार को अपना फैसला सुनाया और सर्वे करने का आदेश दिए हैं. इसके लिए बकायदा कोर्ट ने दो नए कोर्ट कमिश्नर की नियुक्ति की है. इनमें से एक कोर्ट कमिश्नर अजय प्रताप सिंह ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. पूरी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

दिल्ली के मुंडका इलाके में गोदाम में लगी भीषण आग, 27 की मौत

बाहरी दिल्ली के मुंडका इलाके में एक तीन मंजिला बिल्डिंग में आग लग गई. आग लगने से 27 लोगों की मौत हो गई. दमकल की 16 गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग को काबू पाने में जुटी हैं. परफ्यूम और देसी घी होने की वजह से आग ने तेजी से और गोदाम को अपनी चपेट में लिया. मरने वालों का आंकड़ा बढ़ सकता है. पूरी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details